फलोदी- मोबाइल वैन, बाल विवाह, तम्बाकू निषेध और कोविड को लेकर करेगी जागरूक
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जयपुर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर के निर्देशानुसार फलोदी न्यायिक अधिकारियों द्वारा फलोदी उपखंड क्षेत्र के गांव ढाणियों में बाल विवाह व नशे के खिलाफ आमजन तक संदेश योग्य को लेकर एक मोबाइल वेन को आज हरी झंडी दिखाई दी गयी.
फलोदी : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जयपुर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर के निर्देशानुसार फलोदी न्यायिक अधिकारियों द्वारा फलोदी उपखंड क्षेत्र के गांव ढाणियों में बाल विवाह व नशे के खिलाफ आमजन तक संदेश योग्य को लेकर एक मोबाइल वेन को आज हरी झंडी दिखाई दी गयी.
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जयपुर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला श्रीमती पूर्णिमा गौड के निर्देशानुसार जागरूकता एवं प्रचार प्रसार के लिए मोबाइल वैन का दिनांक 27 मई से 31 मई तक फलोदी न्यायिक क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालन किया जाएगा.
मोबाइल वैन के जरिए कोरोना महामारी से बचाव और उसके संबंध में जागरूकता, सोशल डिस्टेन्सिंग, बाल विवाह रोकथाम विशेष अभियान रैन बसेरे से संबंधित जानकारी , बालिका शिक्षा और विभिन्न नालसा- रालसा की विधिक सेवा योजनाओं के अन्तर्गत विधिक जागरूकता कार्यक्रम का संचालन और प्रचार प्रसार करने के लिए संचालित की जा रही है.
मोबाइल वैन को तालुका अध्यक्ष , अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश दीपक कुमार सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मोबाइल वैन का संचालन फलोदी न्यायालय परिसर , राईका बाग , जागरिया , अम्बेडकर सर्किल , फलोदी रोडवेज बस स्टैण्ड , फलोदी रेल्वे स्टेशन, शैतानसिंह नगर , मोरिया, आमला, खींचन , नागौर रोड चौराहा , मलार , जाम्बा, मालमसिंहजी की सीड़ , कानसिंह जी की सीड़ , खिरवा , बाप , लोर्डिया , जालोड़ा , दयापुर , पीलवा के गांवों में जागरूकता और प्रचार प्रसार हेतु किया जा रहा है.
इस दौरान तालुका विधिक सेवा समिति, सचिव यशवन्त कुमार शर्मा और एडीजे दीपक कुमार सोनी ने उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण ए.सी.जे.एम. 01 तरूणकांत तिवाड़ी, ए.सी.जे.एम 02 , सुश्री डॉ नेहा गोयल , जे.एम. ललित कुमार और उपस्थित बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष भवानी शंकर चाण्डा , बार सचिव गजेन्द्र छंगाणी , कोषाध्यक्ष कृष्णकांत चाण्डा , कंवरलाल मेघवाल , सलीम खां , समन्दर सिंह , प्रेम प्रकाश विश्नोई , राजेन्द्र विश्नोई , आकाश विश्नोई , ज्योति व्यास एवं न्यायिक कर्मचारी महेश जोशी , गोविन्द सोनगरा , सुरेश जोशी , सुनिल बोहरा , शिव प्रकाश व्यास , गौरव दवे , अनिल खिंची , मनोहर सिंह , रिडमल सिंह , वाहन चालक श्रवण सिंह इंदा , पीएलवी मगराज मेघवाल , होमगार्ड दिलिप व्यास और अन्य को संबोधित किया.
साथ ही एडीजे दीपक कुमार सोनी ने कोविड महामारी से बचाव के बारे में चर्चा करते हुए नालसा एवं रालसा द्वारा संचालित विभिन्न स्कीमों के बारे में भी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें : बदमाशों के जूते तले दबी जम्हुलियत- ए-हिन्द की महिला सरपंच की कहानी, कैसे दबंगों की जेसीबी ने मनरेगा को रौंदा !