दिवाली पर हिंदू बॉयफ्रेंड की बाहों में दिखी आमिर खान की बेटी इरा, रोमांटिक फोटोज वायरल

Jodhpur: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान आए दिन चर्चाओं में बनी रहती हैं. कहीं अपने हॉट अंदाज को लेकर तो कभी हिंदू बॉयफ्रेंड को लेकर. हाल ही उन्होंने जिस कूल अंदाज में दिवाली मनाई, उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं.

1/6

कपल की क्यूट तस्वीरें वायरल

Aamir Khan daughter Ira seen in arms of Hindu boyfriend nupur shikhare on Diwali photos viralAamir Khan daughter Ira seen in arms of Hindu boyfriend nupur shikhare on Diwali photos viral

आमिर खान की बेटी इरा खान ने दिवाली 2022 अपने हिंदू बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे और उनके परिवार संग मनाई. इस कपल की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट्स पर खूब शेयर हो रही हैं.

2/6

बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ जमकर तस्वीरें खिंचवाई

Aamir Khan daughter Ira seen in arms of Hindu boyfriend nupur shikhare on Diwali photos viralAamir Khan daughter Ira seen in arms of Hindu boyfriend nupur shikhare on Diwali photos viral

इरा खान ने इस दिवाली बहुत मस्ती की और बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ जमकर तस्वीरें खिंचवाई. कॉटन साड़ी और स्वीललेस ब्लाउज में इरा काफी सुंदर लग रही थी, वहीं, नूपुर ने पीले रंग का कुर्ता पहना था.

 

3/6

आए 30 हजार से ज्यादा लाइक्स

Aamir Khan daughter Ira seen in arms of Hindu boyfriend nupur shikhare on Diwali photos viralAamir Khan daughter Ira seen in arms of Hindu boyfriend nupur shikhare on Diwali photos viral

इरा खान ने दिवाली सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शेयर की हैं. इरा की इन फोटोज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. अभी तक 30 हजार से ज्यादा लोग इस क्यूट कपल की फोटोज लाइक कर चुके हैं.

 

4/6

फोटोज में इरा की स्माइल सबका दिल जीत रही

बता दें कि इरा खान पॉपुलर स्टार किड्स की लिस्ट में आती हैं. हालांकि वह बड़ी हो चुकी हैं लेकिन सितारों के पॉपुलर बच्चों की तरह खूब लाइमलाइट बटोरती हैं. फोटोज में इरा की स्माइल सबका दिल जीत रही है. दिवाली पर इरा और नूपुर के रोमांटिक मूड की फोटोज वायरल हो रही हैं.

 

5/6

सास के साथ दिए पोज

दिवाली 2022 इरा ने नूपुर  के परिवार संग भी मनाई. अपनी होने वाली सास के साथ खुशी वाले पोज दिए. सबको सास-बहू की जोड़ी पसंद आ रही है.

 

6/6

2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे दोनों

बता दें कि इरा खान और नूपुर शिखरे करीब 2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों आए दिन अपनी रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया शेयर करते रहते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link