Rajasthan Crime: राजस्थान में झाड़ियों के बीच मिला नवजात का कटा सिर, मचा हड़कंप

Rajasthan Crime: राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां झाड़ियों में एक नवजात का कटा सिर मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

1/4

नवजात का कटा सिर

Rajasthan jodhpur Crime severed head a newborn found among bushesRajasthan jodhpur Crime severed head a newborn found among bushes

जोधपुर के सूरसागर थानान्तर्गत सुखराम नगर में राजबाग श्मशान के पास झाड़ियों में एक नवजात का कटा सिर मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. 

 

2/4

श्मशान स्थल में दफनाया

Rajasthan jodhpur Crime severed head a newborn found among bushesRajasthan jodhpur Crime severed head a newborn found among bushes

मिली जानकारी के मुताबिक, यह नवजात दो-तीन दिन का बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि मृत्यु होने पर श्मशान स्थल में दफनाया गया होगा. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और साथ ही अन्य पहलुओं को भी देख रही है. 

3/4

कटा सिर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया

Rajasthan jodhpur Crime severed head a newborn found among bushesRajasthan jodhpur Crime severed head a newborn found among bushes

पुलिस ने बताया कि इलाके के लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल करने लगी. फिलहाल बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है. जांच के बाद कटा सिर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. 

4/4

कुत्तों ने मिट्टी खोदकर निकाला बाहर

जांच के बाद पुलिस का मानना है कि कटा सिर मिलने वाली झाड़ियों के पास ही राजबाग श्मशान स्थल है. श्मशान में गड्ढा खुदा हुआ है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि नवजात की मौत होने पर शव दफनाया गया होगा. वहीं, समुचित तरीके से शव नहीं गाड़ने पर कुत्तों ने मिट्टी खोदकर उसे बाहर निकाल लिया होगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link