Sirohi: सिरोही जिले के सरूपगंज में स्थानीय पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई व सोशल मीडिया पर फायरिंग करते वीडियो वायरल करने के मामले मे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दो पिस्टल, तीन मैगजीन व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. सिरोही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिरोही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह द्वारा अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा वीडियो बनाकर वायरल करने की घटना को गम्भीरता से लेते हुये इन अपराधियों का पता कर त्वरित कार्रवाई करने की निर्देश प्रदान किये. जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एएसपी डॉ. देवेन्द्र कुमार शर्मा व पिंडवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक जेठुसिंह करणोत के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवं आसूचना संकलन कर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अवैध हथियार के साथ फोटो व विडियो बनाकर प्रदर्शन करने वाले अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान की गई.


सरूपगंज निवासी हरीश शर्मा पुत्र सोहनलाल जाति शर्मा को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 01 पिस्टल 02 मैगजीन और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया. मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान जांच शुरू की. हरीश शर्मा को पिस्टल देने वाले आजाद मेघवाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसी कड़ी में सूचना संकलित कर सरूपगंज निवासी समीर कुरैशी पुत्र रियाजुदीन उर्फ कालु खां जाति कुरैशी को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 01 पिस्टल एवं 01 मैगजीन को बरामद किया गया.


ये भी पढ़ें- बेटियां बनीं साध्वी तो फूट-फूटकर रोए मां-बाप, गहने उतारकर मां की झोली में रख दीं


इस मामले में पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, तीन मैगजीन व एक जिन्दा कारतूस बरामद कर आयुद्ध अधिनियम में दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किये. इस घटना में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रकरण में शरीक अन्य आरोपियों एवं हथियारों की सप्लाई करने वाले सप्लायरों की दस्तयाबी के तलाश की जा रही है.



अवैध हथियारों के मामलों में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार


स्थानीय पुलिस ने अवैध हथियारों से फायरिंग करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के मामले में सरूपगंज निवासी समीर कुरैशी पुत्र रियाजुदीन उर्फ कालु खां जाति कुरैशी, गंगापुर जिला हाल सरूपगंज निवासी हरीश शर्मा पुत्र सोहनलाल जाति शर्मा व सरूपगंज निवासी आजाद मेघवाल पुत्र जेठाराम जाति मेघवाल को गिरफ्तार किया. मामले में और भी कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.



एसपी के निर्देश पर गठित टीम को मिली सफलता


अवैध हथियारों की सप्लाई व फायरिंग करते हुए शोशल मीडिया वायरल वीडिओ के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के एसपी धर्मेंद्रसिंह के निर्देश पर टीम गठित की गई. जिसमें थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित, पिंडवाड़ा एसआई भवरलाल सीरवी मय जाब्ता, एएसआई राजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल जगदीश कुमार, माँगीलाल, हनुमानसिंह, कांस्टेबल बजरंगलाल, दिनेश कुमार, दिनेश कुमार, बाबुलाल, तेजाराम, छगननलाल, रामलाल, बाबूसिंह, राजेश कुमार, हरिसिंह, श्रवण कुमार व मोरमुकुट सिंह टीम में शामिल रहे.


पुलिस के साथ मारपीट कर, पुलिस की गाड़ी पर किया हमला


वैध हथियारों की सप्लाई के मामले में पूछताछ के लिए एक युवक को लेने गई पुलिस पर युवक के परिजनों सहित आस-पास के लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस ने दो महिलाओं सहित 9 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया. युवक को लेने गई पुलिस पर सरूपगंज निवासी सद्दाम खान पुत्र रसीद अहमद , गुलाम नबी पुत्र रसीद अहमद, अरबाज पुत्र मुन्ना भाई, मुस्कान पुत्री रईस खान, रईसा बानो पत्नि रसीद खान, रसीद अहमद, रईस अहमद पुत्र रसीद अहमद, रिहान पुत्र रईस अहमद व जीतृसिंह पुत्र बहादुरसिंह के पास सरूपगंज सभी एक राय होकर अपने हाथों में पत्थर, इंटे एवं लाठी लेकर आये और थाने की सरकारी जीप को घेरा देकर रोका.
 


साथ ही हेड कॉन्स्टेबल जगदीश कुमार एवं पुलिस स्टॉफ को जातिसूचित गालियां दी. जिस पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित 9 जनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू की.


Report-Saket Goyal