मौत की पटरी: Jaisalmer में दूसरे दिन फिर मिला शव, शिनाख्त करना मुश्किल
जैसलमेर (Jaisalmer News) में रेल के पटरियों के पास शव मिलने का सिलसिला आज भी जारी रहा.
Jaisalmer : राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer News) में रेल के पटरियों के पास शव मिलने का सिलसिला आज भी जारी रहा. कल लाठी-सोढाकोर के बीच पटरियों के पास एक साधु का शव मिला था. वहीं, आज हमीरा-चांधन के बीच स्थित रेल की पटरियों के पास एक शव मिला.
यह भी पढ़ें : Hanumangarh News : रोडवेज बस और कार की भीषण भिड़ंत, 4 लोगों की मौके पर ही मौत
रेल की पटरियों ले पास कटे हुए व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों ने सदर थाना पुलिस (Jaisalmer Police) को शव मिलने की सूचना दी जिस पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन शव के सिर, हाथ और पैर कटे होने से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.
सदर थाना पुलिस ने मौके से शव को लेकर जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल की मोरचारी में रखवा दिया है तथा शव की पहचान करने के प्रयास तेज़ कर दिये हैं. शनिवार को भी पुलिस को लाठी-सोढाकोर के बीच पटरियों के पास एक साधु का शव मिला था. उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई थी कि रविवार को ट्रेन की पटरियों के पास मिले एक और अज्ञात शव ने पुलिस की परेशानी को बढ़ा दिया है. दोनों शवों की पहचान हो तब ही जाकर पुलिस जांच को सही एंगल में लेकर जाए की ये आत्महत्या है या फिर हत्या.
यह भी पढ़ें : देशभक्ति का ऐसा जुनून कि पीठ पर गुदवाए 62 शहीदों के नाम, हर कोई करता है इन्हें सलाम