Lohawat: राजस्थान के लोहावट लोहावट विश्नावास और जाटावास और रुपाणा-जैताणा ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाली मुख्य सडक़ स्थित रेलवे पुल के नीचे पिछले दिनों से चल रही बारिश से पानी के भर जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे हा है. पुल के नीचे पानी जमा हो जाने से राहगीर जान को जोखिम में डालकर पुल के ऊपर से रेलवे ट्रेक के ऊपर से गुजर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- लोहावट में बस नाम मात्र की पेयजल योजना, उच्च जलाशय में नहीं पहुंच रहा पानी


विश्नावास और जाटावास कस्बों को जोड़ने वाली और रुपाणा-जैताणा सड़क पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और राहगीरों का आना-जाना लगा रहता है. पानी भर जाने से यहां से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है. वहीं रेलवे पुल के नीचे बारिश का पानी जमा होने से एक छोटे तालाब का रुप ले लिया. 


इधर पुल के नीचे पानी जमा होने से वाहन चालकों को भी खासी परेशानी हो रही है. रेलवे पुल के नीचे करीब सात वर्ष पूर्व यहां पर हौदी बनाकर पानी निकासी के लिए अस्पताल के पास स्थित एक खराब नलकूप में जोड़ा गया. हौद में कचरा, मिट्टी आदि जमा हो जाने से अब पानी की निकासी नहीं हो रही है. पूर्व में खराब नलकूप की मशीन से सफाई करवाकर पानी निकासी के प्रयास किए गए, लेकिन पानी का निकासी नहीं हो पा रही है.


हादसे की बनी आशंका 
रेलवे पुल के ऊपर से राहगीरों के गुजरने से यहां पर हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है, यहां से जोधपुर-जैसलमेर के लिए सवारी ट्रेनों के अलावा जोधपुर-फलोदी-बीकानेर के लिए मालगाड़ियां प्रतिदिन गुजरती है. इससे रेलवे ट्रेक का पार करते समय कोई हादसा हो सकता है और ट्रेनों की चपेट में भी आ सकते है.


मरीजों को अधिक परेशानी-जाटावास कस्बे सहित आस-पास के कई गांवों से मरीज उपचार करवाने के लिए विश्नावास में स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आते हैं. रेलवे पुल के नीचे पानी जमा हो जाने होने से मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लोगों को पुल के ऊपर से आना-जाना पड़ रहा है.


Reporter: Arun Harsh