Rajasthan Crime: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर लगातार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जा रहे बेहतरीन काम के दावों की पोल खोल रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जोधपुर में सरकारी अस्पताल में मरीज के इलाज में लापरवाही का आलम यह कि मरीजों की ECG यूट्यूब का वीडियो देखकर की जा रही है. पावटा जिला अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ द्वारा मरीज के इलाज से पहले ECG करते हुए देखने का वीडियो वायरल हो रहा है.



वायरल वीडियो में वीडियो बनाने वाला मरीज का परिजन है. ECG करने वाले अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ से पूछा कि आपने कभी ECG की है. अस्पताल का नर्सिंग कर्मचारी कहता है,'' मैंने ECG नहीं की है यह तो छोटा बच्चा भी कर सकता है.''



बता दें कि अस्पताल में आने वाले मरीजों में गंभीर रोगी के रूप में हार्ट पेशेंट होते हैं उनकी ECG नौसिखिये नर्सिंग कर्मचारी कर रहे हैं.



पावटा जिला अस्पताल के अधीक्षक बलविंदर सिंह चोपड़ा ने बताया कि यह वीडियो हमारे ही अस्पताल का है. ECG करने वाला स्टॉफ छुट्टी पर था. इस कारण से नर्सिंग कर्मचारी मनीष मरीज की ECG कर रहा था. हमारे अस्पताल में वैसे भी स्टाफ की कमी है. अस्पताल में ECG की बीपीएल मशीन थी.जिसमें थोड़ी सी प्रॉब्लम आ रही थी. उस प्रॉब्लम को सही करने के लिए नर्सिंग कर्मचारी ने यूट्यूब पर वीडियो देखा था. प्रॉब्लम सही की और उसके 3 मिनट बाद प्रिंट भी आ गया.



उन्होंने बताया कि ECG कोई भी कर सकता है. इससे मरीज को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है. साथ ही इस तरह का अस्पताल में बिना अनुमति वीडियो बनाना भी एक जुर्म है. हमारी नर्सिंग स्टाफ को पता नहीं था कि वह उनका वीडियो बना रहा है.



यूट्यूब का वीडियो देखकर ECG करने वाले नर्सिंग कर्मचारी के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो 3 मिनट 8 सेकंड का है. वहीं दूसरा वीडियो 24 सेकंड का है. वीडियो में यह साफ तौर से देखा जा सकता है कि एक मरीज अस्पताल के बेड पर सो रहा है. ECG करने वाला नर्सिंग कर्मचारी यूट्यूब वीडियो देखकर ECG करने का प्रयास कर रहा है. यह मरीज के उपचार में भारी लापरवाही है.