राजस्थान क्राइम: घर से बाहर खुले में शौच करने के लिए निकली महिला के साथ लूट की वारदात हो गई. बदमाशों ने महिला के शरीर पर नुकीली चीज से वार भी किए. इतना ही नहीं उसे जहरीला पदार्थ भी पिला दिया.बाद में बदमाश उसके गले में पहनी चैन, नाक की फिनि और अन्य आभूषण चुराकर ले गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. फिलहाल लुटेरों का सुराग नहीं लग पाया है. कविता पत्नी बुधाराम जाट निवासी भावी बिलाड़ा की ओर से रिपोर्ट दी गई जिसमें बताया कि शनिवार को सुबह 5:30 बजे के करीब वह अपने बाड़े में जा रहे थे. इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ थी. रास्ते में वो खुली जगह पर शौच करने गई थी. जबकि वो बाड़े में पहुंच गए. पीछे से लूट के इरादे से दो बदमाश आए और उन्होंने कीटनाशक पीला दिया. इसके बाद उनके दोनों हाथों पर ब्लेड से कट लगा दिए और पेट में भी कट लगा दिया.


रिपोर्ट के मुताबिक  बाद में बदमाश महिला के नाक में पहनी फिनी, गले में पहनी एक तोला वजनी सोने की चैन, पांव में पहनी पायजेब भी लूट कर ले गए. लुटेरे इतने शातिर थे कि उन्होंने पहचान छिपाने के डर से महिला को जहरीला पदार्थ भी पिला दिया. हालांकि महिला जब काफी देर तक बाड़े में नहीं पहुंची तो पति ढूंढने के लिए निकला तो उन्हे महिला बेहोश नजर आई. इसके बाद उसे पहले कस्बे के चिकित्सालय बाद में जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल लाया गया. जहां महिला का मेडिकल इमरजेंसी में इलाज किया जा रहा है. महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.