Jodhpur News: दो दिवसीय जोधपुर दौरे पर रहे मदन दिलावर, बैठक में अधिकारियों से शहर का लिया फीडबैक
Jodhpur News: जोधपुर जिले में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री व जोधपुर प्रभारी मदन दिलावर दो दिवसीय जोधपुर दौरे पर हैं. इस दो दिन के दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर की फीडबैक ली.
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर जिले में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री व जोधपुर प्रभारी मदन दिलावर दो दिवसीय जोधपुर दौरे पर हैं. इस दो दिन के दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर की फीडबैक ली और शहर की समस्याओं के बारे जानकारी लेने के साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इसलिए सभी अधिकारियों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो प्रारंभिक काम है आपका जिला स्तर का उसको तुरंत पूरा करके जो प्रदेश स्तर पर काम होना है उसके लिए प्रस्ताव भेज दें. ताकि आप टेंडर करके और वर्क ऑर्डर देकर के काम प्रारंभ कर सकें. इसलिए सभी अधिकारियों को एक-एक काम के बारे में चर्चा करके सबको निर्देश दिए कि इसमें किसी प्रकार का डिले नहीं होना चाहिए.
यह हमने सबसे कहा है और मैं आप सब राजस्थानवासियों को बधाई देना चाहता हूं. कल राजस्थान में हरियाली तीज पर पौधारोपण का कार्य था, उसमें राजस्थान भर में 2 करोड़ 55 लाख पौधे 1 दिन में लगे और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है.
जानकारी के अनुसार एक दिन में पौधा रोपण का लगभग 15 से 20 लाख का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. वहीं इसके साथ ही जिले के प्रभारी मदन दिलावर ने कहा कि आज वृक्षारोपण के अलावा किसी पर चर्चा नहीं करेंगे. मैं दोबारा जब भी आऊंगा आपके हर सवाल का जवाब भी दूंगा. कई ऐसे सवाल थे जिनको जिला प्रभारी मदन दिलावर ने टाल दिए.