Osian: अंबेडकर जयंती पर जोधपुर जिले के तिंवरी कस्बे में गुरूवार को रैली और सभा का आयोजन किया गया. सभा को कई वक्ताओं ने संबोधित किया. इस दौरान बाबा साहब की बातों को आत्मसात करने की जरूरत बताई. वहीं बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- प्याज में पौध संरक्षण एवं उन्नत कृषि तकनीक की दी गई जानकारी, किसान होंगे लाभान्वित


 


जोधपुर के तिंवरी में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान कस्बे में रैली निकाली गई. ग्रामीणों ने रैली पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. रैली को अंबेडकर उद्यान से तिंवरी तहसीलदार आदित्य मेहरा, सरपंच अचलसिंह गहलोत, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रतिराम सपुनिया, बीजाराम कटारिया ने झंडी दिखाकर रवाना किया. 


बाबा साहब के बताए मार्ग को आत्मसात करने की जरूरत
रैली अंबेडकर उद्यान से शुरू होकर सरकारी स्कूल, गांधी पार्क, मथानिया चौराया, पेट्रोल पंप, बस स्टैंड, बिजलीघर, ओसियां चौराया से होते हुए अंबेडकर उद्यान पर पहुंचकर संपन्न हुई. इसके बाद अंबेडकर उद्यान में सभा का आयोजन हुआ, जिसमें तिंवरी सरपंच अचलसिंह ने पढाई, नशा प्रवृति से दूर रहने का आह्वान किया. राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के जिला अध्यक्ष नेमाराम मेघवाल ने बाबा साहब के बताए मार्ग को आत्मसात करने की जरूरत बताई. मंच संचालन चम्पालाल कटारिया ने किया. अंबेडकर विकास समिति के अध्यक्ष रतनलाल कटारिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया. 


ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि भूराराम भाटी, पंचायत समिति सदस्य फिरोज बेलिम, बालीराम कटारिया, डॉ. राजूराम बाल्यान, प्रिंसिपल भवरलाल सैनी, जगदीश लखानी, गिरधारी खुडिवाल, कमल सोलंकी, बिरमाराम परिहार, प्रेमाराम नायक, श्याम चौहान, मोहन सांसी, बुधाराम वाल्मीकि, सुरजाराम सेजु,धारुराम कटारिया, बीजाराम लखानी, मगराज परिहार, एनसीसी कैडेट कौर के सदस्य मौजूद रहे. कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा गया.