Lohawat: राजस्थान के लोहावट एक गांव में विवाहिता को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का मामला लोहावट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है. लोहावट थानाधिकारी सीआई राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि एक विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि 22 जून को उसका पति व ससुर खेत में सो रहे थे. रात्रि में करीब 12 पड़ोस गांव के युवक ने जबरदस्ती उसके कमरे में प्रवेश किया और उसके मुंह पर हाथ रख दिया और कहा कि चिल्लाने पर जान से मार दूंगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- ढाणियों का कटाणी रास्ता बन्द, बच्चों की पढ़ाई हो रही बाधित, ग्रामीणों ने दी आन्दोलन की चेतावनी


इसके बाद उसने अश्लील हरकत करते हुए उसके साथ बलात्कार किया और उसका अश्लील वीडियो बना दिया. वह चिल्लाती उससे पहले उसके मुंह पर कपड़ा ठूंस दिया. उसने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसके पति और बच्ची को जान से मार देगा. इससे डर से उसने किसी को बताया नहीं. उसके बाद युवक उसको बार-बार फोन कर कहता कि उसका अश्लील वीडियो बनाया हुआ है. 


युवक ने विवाहिता से कहा कि वह उसके साथ आ जा, नहीं अश्लील वीडियो वायरल कर देगा. 29 जून को दोपहर बाद करीब 4 बजे युवक उसके घर आया. उस समय उसका ससुर व नंनद खेत में कार्य कर रहे थे. युवक उसे जबरन ले जाने लगा. तब उसके चिल्लाने पर नंनद और ससुर आएं और बीच-बचाव कर छुड़वाया.


युवक ने ससुर के साथ मारपीट करते हुए और पत्थर फेंकते हुए वहां से भाग गया. इसके बाद विवाहिता ने सारी घटना और जानकारी अपने परिवार के लोगों को बताई. पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर लोहावट थाना पुलिस ने दुष्कर्म और आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.


Reporter: Arun Harsh