जोधपुर: रीट परीक्षा 2022 का आयोजन आज किया जा रहा हैं.प्रदेश भर में आयोजित परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए.पहले दिन जोधपुर में भी 62 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही हैं.दो पारी में आयोजित परीक्षा में पहली पारी में शास्त्री नगर थाना पुलिस ने एवजी परीक्षा दे रहे फर्जी झुंझार राम जो कि खुद पेशे से शिक्षक है को गिरफ्तार किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इधर उदयमंदिर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उम्मेद कन्या स्कूल केंद्र सोजती गेट से भी एक एवजी परीक्षार्थी मुकेश कुमार विश्नोई जो कि रविताश विश्नोई के जगह परीक्षा दे रहे को गिरफ्तार किया.इसी तरह बनाड़ थाना पुलिस ने भी विकाश विश्नोई की जगह परीक्षा देने आए एक युवक रतन गुर्जर को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हैं.फिलहाल पुलिस इन सभी आरोपियो से किसी नकल गिरोह से जुड़े होने या फिर पैसे लेकर एवजी परीक्षा देने के बारे में पूछताछ करने में जुटी हैं.