Baytoo: राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Rajasthan Vidyut Vitran Nigam Limited) ने नोटिफिकेशन जारी कर टेक्निकल असिस्टेंट (Technical Assistant) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी 2022 से शुरू हो गई थी जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2022 है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट को जल्द से जल्द ऑफशियल वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर देना चाहिए. RVUNL की तरफ से कुल 1512 पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन मंगाए गए हैं. 


यह भी पढे़ं- TV पर देखकर गोरी नागोरी ने सीखा डांस, आज दे रही हैं सपना चौधरी को टक्कर


 


क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता
RVUNL की तरफ से मांगे गए इन पदों के लिए उम्मीदवार को 10वीं, 12वीं पास के साथ ही इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, लाइनमैन आदि ट्रेड में ITI का डिग्री धारक होना चाहिए.


कितनी रखी गई आयु सीमा
राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में तकनीकी सहायक पदों पर भर्ती के लिए 18 से 28 वर्ष तक के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को इसमें नियमानुसार छूट दी जाएगी.


ऐसे होगी चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written Exam) के जरिए किया जाएगा. दो चरणों में परीक्षा होगी, जिनमें प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा शामिल है. ऐसे में अगर आप भी इस नौकरी को करने की इच्छा रखते हैं तो 28 फरवरी 2022 से पहले अप्लाई कर लें.