Jodhpur news: भारत तिब्बत मैत्री संघ राजस्थान जिला मुख्यालय जोधपुर और तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ के सयुक्त तत्वाध्यान में आज सद्धभावना रैली  निकाली गईं . शहर विधायक अतुल भंसाली  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे. संघ के महासचिव पुखराज जांगिड़ ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मांल्यापर्ण कर भारत तिब्बत के राष्ट्र गान से  हुआ. इसके बाद मुख्य अतिथि अतुल भंसाली का संघ राजस्थान अध्यक्ष रेशम बाला , उपाध्याक्ष एन डी निम्बावत,महासचिव पुखराज जांगिड़ एडवोकेट सहित पदाधिकारियों ने मारवाड़ी साफा एवम माल्यापर्ण कर स्वागत किया. तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ की ओर से नव निर्वाचित शहर विधायक को तिब्बती परम्परागत तरीके से माला पहनाकर दलाई लामा के संदेश की तस्वीर भेंट की गई. 


तिब्बती प्रधान पाल्देन द्वारा ऊनी वस्त्र व्यापार संघ की आवश्यक समस्याओं  बतलाई गई। जिसे मुख्य अतिथि ने गौर इम्तिहान से सुना और पूर्ण रूप से तिब्बतियों आश्वस्त किया. अतुल भंसाली ने कहा की दलाई लामा के नेतृत्व में आए तिब्बती शरणार्थी अपने देश जरूर जायेंगे . अध्यक्षता रेशम बाला द्वारा करते हुए  कहा कि तिब्बत की आजादी भारत की सुरक्षा है. 


कैलाश मानसरोवर मुक्त हो। विधायक अतुल भंसाली ने हरी झंडी दिखा कर रैली केओ रवाना किया ।कार्यकर्म स्थल से सद्धभावना रैली शुरू होकर तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ के महिलाएं और पुरुष भी रेलवे स्टेशन से इस  रैली  में शामिल हुए . तिब्बत की आजादी भारत की सुरक्षा, कैलाश मानसरोवर मुक्त हो, भारत माता की जय,भारत तिब्बत मैत्री संघ जिंदाबाद के उदघोष के साथ सांघी पेट्रोल पंप पर समाप्त हुई.


 इस शान्ति मार्च का उद्देश्य तिब्बत की आजादी भारत की सुरक्षा है . कैलाश मानसरोवर चीन से मुक्त हो. चीन के आधिपत्य में स्थित तिब्बतियों पर हो रहे मानवाधिकार हनन रुके. पर्यावरण का संरक्षण हो . चीन की तानाशाही बंद हो रैली में संघ के साथ ही स भारतीय और तिब्बतीय लोगो ने भाग लिया. 


यह भी पढ़ें:करौली ब्राह्मण समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,205 छात्रों का किया गया सम्मानित