सरदारपुरा: इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण
सोमवार को आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश और आयुक्त दक्षिण अरुण कुमार पुरोहित ने अपने - अपने क्षेत्रों में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया.
Sardarpura: राज्य सरकार के निर्देश पर 9 सितंबर लागू हुई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का सोमवार को आयुक्त उत्तर और आयुक्त दक्षिण ने आकस्मिक निरीक्षण किया. नगर निगम उत्तर ने 7 कार्यों के लिए 170 और नगर निगम दक्षिण में 20 कार्यों को चयनित कर 577 परिवारों को इन कार्यों के लिए नियोजित किया है.
सोमवार को आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश और आयुक्त दक्षिण अरुण कुमार पुरोहित ने अपने - अपने क्षेत्रों में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. नगर निगम उत्तर आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने उम्मेद उद्यान और कागा श्मशान में और नगर निगम दक्षिण आयुक्त अरुण कुमार पुरोहित ने वार्ड संख्या 58, 60 और 63 में स्थित सड़कों से झाड़ी कटिंग, सीएनडी वेस्ट हटाना, मिट्टी खुदाई कार्य, गणगौर पार्क और राम मंदिर पार्क मे नियोजित किए गए श्रमिकों के उपस्थिति की जांच की.
यह भी पढे़ं- हरीश चौधरी का बड़ा बयान, CM गहलोत को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चल रही अटकलें
निरीक्षण के दौरान श्रमिकों के कम नियोजन किए जाने पर दोनों आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की और अगले पखवाड़े में पर्याप्त श्रमिक नियोजित करने के निर्देश दिए. आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश और आयुक्त दक्षिण अरुण कुमार पुरोहित ने प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द ही त्योहार का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था व सीवरेज व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पर्याप्त संख्या में श्रमिकों को नियोजित किया जाए ताकि त्योहार के दिनों में शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए जा सके.
जोधपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- पुरुष ही नहीं, स्त्रियों की इन जगहों पर तिल होता है बहुत लकी, हर काम में मिलती है तरक्की
यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: भरी महफिल में महिलाएं हमेशा नोटिस करती हैं पुरुषों की ये आदतें, नहीं चलने देती किसी को पता
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस
यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....
यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार