Jodhpur: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट-2022 जोधपुर में शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई. परीक्षा के दूसरे दिन भी जोधपुर में रीट परीक्षा केन्द्रों पर दो सत्रों में परीक्षा हुई. कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि रीट परीक्षा-2022 के दूसरे और आखिरी दिन प्रथम सत्र में 93.17 प्रतिशत परीक्षार्थियों और द्वितीय सत्र में 88.24 परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा दी. उन्होंने बताया कि प्रथम सत्र में सुबह 10 से दोपहर 12.30 तक में 56 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 18 हजार 850 में से 17 हजार 562 93.17 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. जबकि 1 हजार 288 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी प्रकार द्वितीय सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक 62 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 21 हजार 352 में से 18 हजार 840 यानि 88.24 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर परीक्षा दी, जबकि 2 हजार 512 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि पहले दिन यानि शनिवार को 84.29 व 89.95 प्रतिशत ने परीक्षा दी थी.


व्यापक स्तर पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई रीट परीक्षा के सभी चारों सत्रों में प्रशासन व पुलिस की पैनी निगाह के साथ ही सख्त मॉनिटरिंग रही. कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और परीक्षा व्यवस्था से जुड़े प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों, एरिया एवं जोनल अधिकारियों आदि ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के निरीक्षण का दौर बनाए रखा.


Reporter- Bhawani Singh bhati


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ेंः  REET Exam 2022: परीक्षा का दूसरा दिन, उतरवाए लड़कियों के दुपट्टे, काटी गई आस्तीनें