पंचायत समिति में स्थाई समिति चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न, निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष
राज्य सरकार के निर्देशों के तहत भोपालगढ़ पंचायत समिति में स्थाई समितियों की चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई, जिसमें 6 समिति सदस्यों के चुनाव हुए और सदस्यों ने अध्यक्ष चुने गए.
Bhopalgarh: राज्य सरकार के निर्देशों के तहत भोपालगढ़ पंचायत समिति में स्थाई समितियों की चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई, जिसमें 6 समिति सदस्यों के चुनाव हुए और सदस्यों ने अध्यक्ष चुने गए.
भोपालगढ पंचायत समिति में 6 स्थायी समिति सदस्यों के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए. निर्वाचन अधिकारी शिवदानसिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय चुनाव प्रक्रिया में पहले दिन सदस्य और दूसरे दिन निर्वाचित सदस्यों ने अध्यक्ष चुने.
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रशासन एवं स्थापना और ग्रामीण विकास समिति में नियमो के तहत प्रधान शांति जाखड़ को अध्यक्ष चुना गया. जबकि शेष 4 समितियों में वित्त समिति में खमोद कंवर आसूसिंह तांबड़िया अध्यक्ष एवं रामनिवास रामनगर, जगदीश रड़ोद, बेबी देवी खेड़ी सालवा और रुकमा पालड़ी सदस्य, विकास समिति में रामनिवास देवासी रामनगर अध्यक्ष एवं विमला नाडसर, खमा कंवर, सोहनी देवी जाखड़, व शिवराम बांता आसोप सदस्य चुने गए.
यह भी पढ़ें: Corona guideline in Rajasthan: शादी में शामिल होने वालों की संख्या बढ़ी, वीकेंड कर्फ्यू भी सिमटा
शिक्षा समिति में कमला हिंगोली अध्यक्ष और विमला हिरादेसर, सुमन कंवर बासनी हरीसिंह, शिवदानराम गजसिंहपुरा और बलराम दाड़मि सदस्य चुने गए. वहीं, स्वच्छता समिति में बलराम दाड़मि अध्यक्ष और इंदिरा विश्नोई, ब्रह्मकुमारी बारनि खुर्द, सुमन कंवर बासनी हरीसिंह और रामूराम मेघवाल सदस्य चुने गए. इसके बाद सभी निर्वाचित अध्यक्षों का समिति परिसर में स्वागत भी किया गया. इस मौके पर विकास अधिकारी शिवदानसिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी भंवरलाल जाखड़, रामकिशोर चोधरी, किशोर सुथार, मदन, शिवराम समेत पंचायत समिति कार्मिक मौजूद रहे.
Report: Arun Harsh