भोपालगढ़: छात्र संघ चुनावों को लेकर छात्र संगठन कॉलेज गतिविधियों को लेकर सक्रिय हो गए हैं, चुनावों को ध्यान में रखते हुए सभी संगठन छात्रों की समस्या समाधान के लिये हेल्प डेस्क लगवाकर समाधान में लगे हुए हैं. दो साल बाद हो रहे छात्र संघ चुनावों को लेकर चुनाव लड़ने वाले दावेदारों सहित कॉलेज स्टूडेंट्स में भी उत्साह नजर आ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कस्बे के नाड़सर रोड़ पर रातियों की ढाणी के पास स्थित श्री परसराम मदेरणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (एसपीएम पीजी कॉलेज, भोपालगढ़) में कला संकाय, वाणिज्य वर्ग और विज्ञान वर्ग प्रवेश प्रथम वर्ष की अस्थाई प्रवेश सूची जारी किए जाने के साथ ही विभिन्न छात्र संगठनों ने इन विद्यार्थियों की मदद के लिए अलग-अलग हेल्प डेस्क लगाकर सेवाएं शुरु की है.


एसएफडी संयोजक रविन्द्र राठौड़ ने बताया कि छात्रनेता राजेंद्र जाखड़ के नेतृत्व में एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा नवप्रवेशित विधार्थियों को प्रवेश के दौरान होने वाली समस्याओं के निवारण और उनकी मदद के लिए छात्र सहायतार्थ हेल्प डेस्क लगाई है.


जिसमें विद्यार्थियों के समस्त दस्तावेजों को पूर्ण और उचित क्रम में करके विभिन्न प्रकार की सहायता की जा रही है. इस दौरान छात्रनेता राजेंद्र जाखड़, एसएफडी संयोजक रविन्द्र राठौड़, अजय, रविराज विश्नोई व अभिषेक विश्नोई सहित कई कार्यकर्ता मदद में जुटे हुए हैं.


इसी प्रकार एसपीएम राजकीय महाविद्यालय में टीम सुखदेव चौधरी के कार्यकर्ताओं ने भी नवप्रवेशित विधार्थियों को प्रवेश के दौरान होने वाली समस्याओं के निवारण के लिए छात्र सहायतार्थ हेल्प डेस्क लगाई और प्रवेश के लिए आ रहे छात्र-छात्राओं की हरसंभव मदद की जा रही हैं. वहीं, एसएफआई की ओर से भी छात्रों की मदद के लिए हेल्प डेस्क लगाई गई है. जिसमें कई कार्यकर्ता पूरे दिन सेवाएं दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें- युवक को नकली किन्नर बनना पड़ा महंगा, असली किन्नरों ने बीच सड़क पर की धुनाई, बाल भी काटे


ये भी पढ़ें- Police Constable Result 2022: police.rajasthan.gov.in पर बनाये रहें नजर, कभी-भी आ सकता है रिजल्ट


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें