Luni: राजस्थान के लूणी विधानसभा क्षेत्र के बोरानाडा थानांतर्गत ज्वैलर अनिल सोनी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी राजू माली को गिरफ्तार तो कर लिया गया है, लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद भी आरोपी के पास से पुलिस अब तक जनहानी के बाद भी अभी तक मानहानि के लिए पूर्ण रूप से जवाबदेह नहीं रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- भारतीय मानक ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, बिना ISI मार्क के जप्त किए प्रेशर कुकर


बता दें कि दरअसल राजू माली ने अनिल सोनी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र में जला कर फेंक दिया गया था. मामले में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और उसके बाद पुलिस ने शव मिलने पर इसे हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और हत्यारे राजू माली को राजीव गांधी थाना पुलिस ने पकड़ लिया, वहीं आरोपी राजू माली से पुलिस ने पूछताछ कर तथ्यों को जुटाया गया. 


साथ ही राजू माली को साथ ले जाकर मौका तस्दीक करवाई गई, मृतक अनिल सोनी के पिता भंवरलाल सोनी ने बताया कि करीब एक माह पूर्व अनिल की निर्मम हत्या कर लूट की गई थी, वहीं सोनी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जयपुर में मुलाकात कर बताया कि एक महीने बाद भी पुलिस प्रशासन जनहानि के बाद भी अभी तक माल हानि के लिए पूर्ण रूप से संतोषजनक जवाब दिया नहीं दे रहा है. वहीं हत्यारे राजू माली से पुलिस प्रशासन अभी तक सच नहीं उगलवा पाया है. 


साथ ही बताया कि सोनी समाज के महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष दौलतराम सोनी, अशोक सोनी, गोविंद सोनी, कपिल सोनी व भाजपा के जिला महामंत्री भीयाराम पटेल झंवर के साथ जयपुर जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से करीब 35 मिनट तक मुलाकात कर और घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाने की भी मांग की गई.


वहीं आरोपी राजू माली ने लूट की चांदी आते वक्त फेंक दी या उसे बिखेर दिया अलग-अलग जगहों पर यदि लूट का इरादा होता तो वह चाँदी से नहीं लड़ सकता, लेकिन दूसरी वजह सामने कम आने के चलते लूट की गुंजाइश की बनी हुई है और पुलिस के लूट के एगल को भी तलाश रही थी, लेकिन अब तक आरोपी को मौका मुहावना कराने के बावजूद भी पुलिस ने जेवरात के आभूषण भी बरामद नहीं कर चुकी. 


वहीं पुलिस ने हर एंगल तथ्यों के आधार पर बरामद करने की कोशिश की लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है, जबकि पीड़ित ने थाने में जाकर के इसके बारे में संतोषजनक जवाब नहीं देने से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाने की भी मांग की गई है.


Reporter: Arun Harsh