Republic Day को लेकर सुमेरपुर उपखंड अधिकारी ने ली बैठक
गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर्व को लेकर पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी ऋषभ मंडल के सानिध्य में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई.
Pali: गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर्व को लेकर पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी ऋषभ मंडल के सानिध्य में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि कोविड को लेकर प्राप्त नवीनतम दिशा निर्देशों की पालना में एसओपी की गाइडलाइन की पालना के साथ गणतंत्र दिवस का सार्वजनिक समारोह शिक्षा क्रांति रंगमंच में आयोजित होगा. जिसमें सवेरे 9.30 बजे ध्वजारोहण होगा.
यह भी पढ़ें-Alwar Rape Case: सतीश पूनिया ने किया जांच कमेटी का गठन, पीड़िता को जल्द मिलेगा इंसाफ!
इससे पूर्व समस्त विद्यालयों व कार्यालयों में ध्वजारोहण करना होगा. राष्ट्रगान के लिए नगर पालिका के स्वास्थ्य सैनिक प्रस्तुति देंगे. उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं और वयस्क नागरिकों को सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के लिए नाम देने का कहा ताकि व्यवस्था करवाई जा सके. उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए विद्यार्थियों को समारोह में भाग नहीं लेने के लिए संबंधितों को निर्देश प्रदान किए.
बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के देवेन्द्र सिंह ने 4 सांस्कृतिक कार्यक्रम का आग्रह किया. इस मौके पर प्रधान उर्मिला कंवर, उपप्रधान गजेन्द्रसिंह राणावत, तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, सीबीईओ परबतसिंह राठौड़, प्राचार्य गजेन्द्रसिंह राणावत, बालिका स्कूल प्राचार्य जयंतिलाल, एबीडीओ पुखराज सरेल, नायब तहसीलदार रणजीत सिंह, बीसीएमओ डॉ. गोविंद सिंह, सीडीपीओ जमीला जाफरी, बीपीएम प्रमोदगिरी समेत ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
Reporter-Subhash Rohiswal