हनुमान बेनीवाल के खिलाफ उतरे दिव्या मदेरणा के समर्थक
कांग्रेस नेता और मदेरणा समर्थक शिवकरण रड़ोद ने बताया कि दो दिन पूर्व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बावड़ी में सभा के दौरान वरिष्ठ किसान नेता स्व. परसराम जी मदेरणा एवं उनके परिवार के प्रति असभ्य एवं तुच्छ भाषा कर प्रयोग कर जिस तरह की ओछी मानसिकता का परिचय दिया था, उससे किसान वर्ग में और मदेरणा समर्थकों में भारी रोष व्याप्त हो गया और उनकी भावनाओं को ठेष पहुंची.
Bhopalgarh: भोपालगढ़ उपखंड मुख्यालय पर मदेरणा समर्थकों और कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आक्रोश के साथ नारेबाजी की. साथ ही नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय के बाहर हनुमान बेनीवाल का पुतला जलाया और अपना विरोध प्रकट किया.
कांग्रेस नेता और मदेरणा समर्थक शिवकरण रड़ोद ने बताया कि दो दिन पूर्व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बावड़ी में सभा के दौरान वरिष्ठ किसान नेता स्व. परसराम जी मदेरणा एवं उनके परिवार के प्रति असभ्य एवं तुच्छ भाषा कर प्रयोग कर जिस तरह की ओछी मानसिकता का परिचय दिया था, उससे किसान वर्ग में और मदेरणा समर्थकों में भारी रोष व्याप्त हो गया और उनकी भावनाओं को ठेष पहुंची.
यह भी पढे़ं- हैवान बनी पत्नी ने पति के सिर पर 7 बार मारी कुल्हाड़ी, चीखते हुआ भागा, फिर...
बेनीवाल के इस अशोभनीय कृत्य के खिलाफ आज बावड़ी समिति के प्रत्येक गांव गांव और ढाणी से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भोपालगढ़ उपखंड पर पहुंचे और वहां जन आक्रोश सभा करते हुए अनेक नेताओं ने बेनीवाल की अशोभनीय टिप्पणी की. कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अपना विरोध प्रकट किया.
वक्ताओं ने बताया कि मदेरणा परिवार किसान वर्ग की आन बान और शान हैं और स्व. परसराम जी मदेरणा जैसे विराट व्यक्तित्व पर हम किसी तरह की तुच्छ टिप्पणी हम बर्दाश्त नही करेंगे. मारवाड़ की किसान राजनीति में स्व. मदेरणा साहब का कद बहुत बड़ा रहा है और उनके प्रति 36 कौम का मान सम्मान है. मदेरणा परिवार की तीसरी पीढ़ी के रूप में दिव्या मदेरणा आज किसान राजनीति का झंडा बुलंद कर रही हैं. मदेरणा परिवार ने हमेशा से सिद्धांतों और उसूलों की राजनीति की है, जनता उनकी स्पष्टवादीता और ईमानदारी की कायल है.
हनुमान बेनीवाल मांगे माफी
सैकड़ो की संख्या में आये बुजुर्ग और युवाओं ने कहा कि हनुमान बेनीवाल हमारे आदर्श महापुरुष स्व. परसराम मदेरणा और उनके परिवार पर की गई तुच्छ और असभ्य टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. बेनीवाल अपने दिमाग से गलतफहमी निकाल दें वरना जनता माफ नहीं करेगी और आने वक्त में हेकड़ी निकाल देगी.
इस मौके पर मार्केटिंग चेयरमैन भंवरलाल जलवानिया, बासनी हरिसिंह सरपंच रामप्रकाश गोदारा ने भी कार्यकर्ताओं और मदेरणा समर्थकों को संबोधित किया और कहा कि विरोध का तरीका होता है पर लोकतंत्र में ऐसी अशोभनीय भाषा शोभा नहीं देती है.
मदेरणा परिवार के कार्यकर्ता वटवृक्ष की तरह है. हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है और ओसिया बावड़ी, भोपालगढ सहित पश्चिमी राजस्थान के सम्पूर्ण किसान वर्ग की आवाज छाई रहती थी और रहेगी. इस मौके पर गजसिंहपुरा सरपंच सुरेन्द्रसिंह बेड़ा, मांगीलाल गोदारा, बाबूराम, सीताराम चौधरी, पूर्व सरपंच जयरूप राम सोउ, रामनिवास, मांगीलाल कासनिया समेत क्षेत्र के बुजुर्ग कांग्रेसी, मदेरणा समर्थक, सहकारी समिति से जुड़े किसान और ग्रामीण मौजूद रहे.
विरोध जताने के बाद उपखंड कार्यालय जाकर उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव को सीएम गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
चिकित्सक डॉ. परवेज खान ने बताया कि सोनू के सिर में कुल 7 जगह बड़े बड़े वार किए हैं. गनीमत यह रही कि घाव अधिक गहरे नहीं थे अन्यथा मोके पर मौत भी हो सकती थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पति का उपचार जारी है.
यह भी पढे़ं- जयपुर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो पहले पढ़ लें यह खबर, बाद में नहीं होगा पछतावा
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.