Ramgarh: एक साथ तीन कच्चे घरों में लगी आग, पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग
आग लगने के कारण घर में रखा खाने-पीने का सामान, बर्तन और बिस्तर समेत अन्य चीजें जलकर राख हो गईं.
Ramgarh: जैसलमेर जिले के रामगढ़ के पास ग्राम पंचायत आसुतार में नवाबखान की ढाणी में एक साथ तीन रहवासी कच्चे घरों में आग लग गई. आग से घर जलकर राख हो गए.
थाने में रिपोर्ट करवाई दर्ज
आग लगने के संबंध में नवाबखान पुत्र जगीखान ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट में बताया गया कि उनके कच्चे घर में अचानक आग लग गई. आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए लेकिन संसाधनों के अभाव में आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
ये भी पढ़ें- भारतीय पुरातत्व संरक्षण विभाग ने राज महलों का किया अवलोकन
आग ने भयंकर रूप लेते हुए पास में बने नवाब खान के पुत्र सलीमखान और ईसाकखान के कच्चे घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. एक ही परिवार के तीन घरों में आग लगने से उसमें रखा खाने-पीने का सामान, बर्तन, बिस्तर, कपड़े, जरूरी कागजात, सोने चांदी के गहने और लाखों की नगदी जलकर राख हो गई. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. पुलिस ने नवाबखान की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पीड़ित की ओर से उचित मुआवजे की मांग की जा रही है. पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.
Report- Shankar Dan