Top 10 Rajasthan News in hindi, 16 April 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान से पहले बीजेपी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित केंद्रीय और प्रदेश के नेता प्रचार करेंगे. नायब सिंह सैनी और प्रदेश सह प्रभारी प्रवेश वर्मा चौमू बस स्टेंड, आमेर में जनसभा करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री मनजिंदर सिंह, जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी सांसद मलूक सिंह अलवर की हरसोली और सोढ़ावास खैरथल में जनसभा करेंगे. राजस्थान में आज क्या कुछ हो रहा है, जानने के लिए पढ़िए प्रदेश की आज की 10 बड़ी खबरें-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


  1. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी आज नागौर लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी. नागौर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा के समर्थन रोड शो व जनसभा करेंगी. 11 बजे परबतसर में रोड शो व जनसभा को संबोधित करेंगी. दोपहर 2 बजे मकराना के गच्छीपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगी. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के साथ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी मौजूद रहेंगे.

  2. अलवर से पिकअप में मिलावटी पनीर लाया जा रहा था. सेंट्रल खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई करते हुए 700 किलो मिलावटी पनीर नष्ट किया. सेंट्रल खाद्य सुरक्षा टीम के विनोद कुमार ने बताया कि पिकअप में मिलावटी पनीर लाने की शिकायत मिली थी. इसके बाद आगरा रोड पर पीछा कर पिकअप को रोका गया. पनीर अलवर के रामगढ़ से बनाकर लाया जा रहा था. पनीर मालिक ने बताया कि सेपरेटा दूध और न्यूट्रीलाइट से पनीर बनाया गया था. न्यूट्रीलाइट डालने का उद्देश्य पनीर की जांच में B.R.को सेट करना था. फैट की मात्रा को मैनेज करना था. पनीर VKI रोड नंबर 14 पर कृष्णा पनीर, कोमल पनीर, राम सिंह तथा मालवीय नगर में राकेश के यहां सप्लाई किया जाता. उनके द्वारा होटल और ढाबों और खुदरा पनीर के विक्रेताओं को सप्लाई किया जाता.

  3. गुर्जर नेता विजय बैंसला आज सीकर आएंगे. सीकर के श्रीमाधोपुर मोका जी धाम दीपवाद में आयोजित चुनावी सभा में शामिल होंगे. भाजपा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहेंगे. 

  4. लोकसभा चुनाव से पहले लगातार सीजर का आंकड़ा बढ़ रहा है. देशभर में सीजर की कार्रवाई में राजस्थान टॉप पर है. 16 मार्च से अब तक 734 करोड़ रुपए की सीजर की कार्रवाई की गई है. 1 मार्च से अब तक 832 करोड़ रुपए सीजर की कार्रवाई हुई है. 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 1428 फीसदी ज्यादा कार्रवाई. अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों की ओर से कार्रवाई की जा रही है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जानकारी दी. 

  5. बीजेपी का मिशन 25 मतदान के पहले चरण से पहले बीजेपी ने प्रचार में झोंकी पूरी ताकत आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव सहित केंद्रीय और प्रदेश के नेता प्रचार करेंगे. नायब सिंह सैनी और प्रदेश सह प्रभारी प्रवेश वर्मा चौमू बस स्टेंड और पीली तलाई, आमेर में जनसभा करेंगे. सीएम मोहन यादव विभिन्न कार्यक्रमों शिरकत करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री मनजिंदर सिंह, जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, सांसद मलूक सिंह अलवर की हरसोली और सोढ़ावास खैरथल में जनसभा करेंगे. 

  6. 19 अप्रैल को लोकसभा के प्रथम चरण का मतदान होने वाला है. प्रथम चरण का मतदान को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है.  शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान को लेकर  SP जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार सिंह ने ASP स्तर के 6 विधानसभा प्रभारी अधिकारी लगाए. इसके अलावा 22 DYSP व CI को पुलिस सुपरवाइजरी अधिकारी लगाया. ASP किशोरीलाल को कोटपूतली,  ASP लाखनसिंह मीणा को जमवारामगढ़,  ASP राजेश मालिक को विराटनगर,  ASP राजेंद्र सिसोदिया को शाहपुरा,  ASP राजेंद्र गुप्ता को फुलेरा व इरफान अली को चौमू प्रभारी लगाया.

  7. भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे आज टोंक दौरे पर रहेंगे. शाम 4.40 बजे टोंक पहुंचने का कार्यक्रम है. भाजपा के जिला स्तरीय मीडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की भी बैठक लेंगे. इसके बाद प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे. 

  8. देश के 28 लाख आंगनवाड़ी कार्मिक व 14 लाख आशा सहयोगिनी परिवार बीजेपी के विरोध में जा सकते हैं. सभी राजनीतिक दलों को संगठन द्वारा मांग पत्र भेजकर मांगों को चुनावी घोषणा पत्र मे शामिल करने का अनुरोध किया गया था. कांग्रेस को छोड़कर किसी भी दल ने आंगनवाड़ी की मांगो को घोषणा पत्र मे शामिल नहीं किया. 

  9. परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश भर में 3900 वाहनों का चुनाव कार्यों के लिए अधिग्रहण किया जा रहा है. जयपुर में 1627 वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है. 

  10. राजस्थान लोकसेवा आयोग की उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी ने अब चार और ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक 36 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार हो चुके हैं. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: प्रथम चरण का चुनाव प्रचार चरम पर, आज बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज भरेंगे हुंकार