Shergarh: जोधपुर जिले के शेरगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के तृतीय चरण का समापन हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विद्यालयों में शैक्षिक नवाचारों के प्रयोग पर बल देने पर जोर दिया गया. शहीद दमाराम जाखड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाबा शेरगढ़ में चल रहे छ: दिवसीय बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के तृतीय चरण का समापन शनिवार 16 जुलाई को हुआ.


शिविर प्रभारी व एसीबीईओ शेरगढ़ वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रशिक्षण का तृतीय चरण 11 जुलाई से 16 जुलाई तक चला. जिसमें कुल 132 आमंत्रित संभागियों में से 129 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया. शिविर के समापन कार्यक्रम में शेखावत ने सभी संभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों का वितरण करते हुए शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों में कक्षा 3 तक बुनियादी साक्षरता एवम संख्या ज्ञान का विकास करें.


जिससे विद्यार्थियों को आगे की कक्षाओं में ज्यादा कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. जो बातें प्रशिक्षण के दौरान जानी हैं उसकी क्रियान्विति विद्यालयों में अपने शिक्षण के समय करें जिससे इस प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध हो सके. विभाग द्वारा प्रशिक्षण देने का उद्देश्य सफल हो सके. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों में मातृभाषा शिक्षण , शिक्षा मनोविज्ञान, प्रशिक्षण के महत्व पर बल दिया.


एसआरजी दिलीप कुमार मीणा ने बताया कि संभागियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुख्य पहलू एसआईक्यूई, लर्निंग लॉस, स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान,बहुकक्षीय-बहुस्तरीय शिक्षण, कला खेल खिलौना शास्त्र आरम्भिक कक्षाओं में पर्यावरण अध्ययन के महत्व सहित विभिन्न विषयों पर एसआरजी दिलीप कुमार मीणा व केआरपी राजेश कुमार चाबा,महेंद्र ,जितेंद्र चारण,शैतान सिंह जोधा, अशोक बिश्नोई ने जानकारी प्रदान की. इस दौरान अनूप जोशी, जसवंत सिंह, कपिल बेनीवाल, अनिल,बबलू मीणा आदि उपस्थित रहे. शिविर प्रभारी श्री वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रशिक्षण का चतुर्थ चरण सोमवार दिनांक 18 जुलाई को प्रारंभ होकर दिनांक 23 जुलाई तक चलेगा.


ये भी पढ़ें- NEET UG 2022 Exam Today: सेंटर पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़, दोपहर 2 बजे से 5.20 बजे तक आयोजित होगी नीट यूजी परीक्षा


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.