Jodhpur News:  जोधपुर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जोधपुर में आयोजित नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल सांइस के 64 वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के साथ डिग्री हासिल करने वाले मेडिकोज को मानव सेवा को अपना जीवन समर्पित करने का आवाहन किया है और इस अवसर पर उन्होंने भारत देश में स्वास्थ्य सेवाओं के लगातार विस्तार होने पर खुशी जाहिर करने के साथ पहला सुख निरोगी काया पर फोकस करते हुए सभी के सुख मय जीवन की कामना की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपराष्ट्रपति विशेष विमान से जोधपुर पहुंचे और जोधपुर पहुंचने के साथ सीधा एम्स जोधपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए एम्स अस्पताल परिसर पहुंचर एक पेड़ मां के नाम के तहत पेड़ लगाया और उसके बाद ग्रुप फोटो खिंचवाने के साथ उन्होंने एम्स प्रशासन से आवश्यक फीडबैक भी लिया तथा उसके बाद दीक्षांत समारोह के निर्धारित गाउन को धारण करने के बाद दीप प्रज्वल करते हुए दीक्षांत समारोह का आगाज किया. 


इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गीता के विभिन्न अध्यायों का जिक्र भी किया और पौराणिक चिकित्सा पद्धति से लेकर मेडिकल टूरिज्म के साथ-साथ वैक्सीनेशन और योग के मामले में भारत देश द्वारा लगातार जिस तरह से कामयाबी हासिल की गई उसको लेकर भारत देश की और अधिक विकसित होती चिकित्सा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर फोकस किया. उन्होंने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए सभी मेडिकोज को शुभकामनाएं दी और विश्वास व्यक्त किया कि चिकित्सा और स्वास्थ्य जगत को जब चुना है तो वे सेवा के प्रति समर्पित रहेंगे और अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे.


उन्होंने भारत देश की चिकित्सा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के आगे से आगे सुधार होने पर खुशी जाहिर की बल्कि उन्होंने अपना पूरा संबोधन मानव सेवा से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं और समय के साथ चिकित्सा व्यवस्थाओं में हो रहे आमूल चूल परिवर्तन और विकास पर केंद्रित करते हुए कहा कि हमारा भारत देश अब चिकित्सा और स्वास्थ्य के मामले में भी लगातार आगे बढ़ता जा रहा है यही वजह है कि दुनिया के विभिन्न देशों को कोविड के वक्त वैक्सीनेशन उपलब्ध कराने से लेकर मेडिकल टूरिज्म के मामले में कामयाबी हासिल करते हुए सहयोगी साबित हो रहा है.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!