Jodhpur: प्रदेश में लम्पी स्कीन वायरस गायों पर कहर बनकर टूट रहा है, ऐसे में पशपालको में चिंता और भय का माहौल बना हुआ है. जिले के लूणी विधानसभा के पंचायत समिति धवा के ग्राम पंचायत बडलिया में सरपंच और ग्रामीणों ने अनूठी पहल करते हुए, लम्पी स्किन से बचाव के लिए अपने ही स्तर पर पशु जागरूकता अभियान चलाया है. इन दिनों पूरे प्रदेश में पशुओं में लम्पी डिजीज से आए दिन पशुओं की मौत हो रही हैं, जिसके चलते सरपंच और ग्रामीणों ने मिलकर पशुओं पर दवाई और फिटकरी घोल बनाकर पशुओं पर छिड़काव किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लम्पी स्कीन डिजीज से हर रोज हजारो गए काल का ग्रास बन रही है. तो वही प्रदेश स्तर पर इस बीमारी से बचाव को लेकर बैठकों का दौर जारी है. टीमें गठित कर पूरे प्रदेश में पशुओं को चिन्हित कर बीमारी के लक्षण पता लगते ही आइसोलेट किया जा रहा है. पशुपालन विभाग, पशुपालकों और गौभक्तों कि ओर से पशुधन को बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है, जिससे पशुओं को इस भयंकर बीमारी से बचाया जा सकें. आपको बता दें की अभी तक इस बीमारी का कोई प्रभावी उपचार नहीं मिला है, फिलहाल बचाव ही इसका उपचार है. संक्रमित पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग कर आइसोलेट किया जाए, जिससे की संक्रमण स्वस्थ पशुओं में नहीं फैले.  


पशु जागरूकता अभियान के मौके पर मौजूद पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सरोज चौधरी, सरपंच ओम प्रकाश चौधरी, उपसरपंच सांवलराम, ब्लॉक समन्वयक प्रेम कुमार सहित ग्रामवासी मौजूद रहें.

जोधपुर की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल


यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट


यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना


यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के