Phalodi: बाप क्षेत्र में संचालित ग्रामीण विकास विज्ञान समिति बाप और पाबूपुरा द्वारा इन दिनों परंपरागत जल स्रोत्र तालाबों, नाड़ियों की खुदाई, रेत निकालने और आगोर व्यवस्थित करने का कार्य सम्पादित हो रहा है. फलोदी विधानसभा क्षेत्र के बाप ग्राम पंचायत की सरपंच सरपंच लीलादेवी पालीवाल और पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, भूराराम देवासी, बाप केंद्र प्रभारी हुकमाराम पंवार, फील्ड सुपरवाइजर मंजू लता भाटी ने संस्था द्वारा 15 मई से चल रहे बाप पंचायत के पनसेरी नाड़ी और मेघराज सर तालाब की खुदाई के कार्य का अवलोकन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस: लड़कियों ने कहा- खुलकर कहेंगे 'मैं पीरियड्स में हूं'


पालीवाल ने संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा करते कहा कि रेगिस्तान में हमारा क्षेत्र शुष्क प्रदेश की श्रेणी में आता है. यहां औसत 20 से 25 सेमी वर्षा का वार्षिक औसत है. पालीवाल ने कहा कि पिछले 30 वर्षों में भूजल का दोहन 135 प्रतिशत हुआ. आमजन का जल संचय की तरफ ध्यान हट गया. 


देखा जाय तो हमारे राज्य में जल संकट है ,राज्य में प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष जल की उपलब्धता 640 घन मीटर है. वहीं देश मे 1700 घन मीटर है. सरकार की मंशा है कि प्रति व्यक्ति 70 लीटर पानी प्रतिदिन उपलब्ध हो. सरकार इस इंतजाम में लगी है. ग्राविस संस्था वर्षा जल अधिक से अधिक संचय हो इसके लिए काम कर रही है आने वाले दिनों में इसका परिणाम दिखेगा. केंद्र प्रभारी हुकमाराम पंवार ने बताया की वर्षा जल संचय के इसी क्रम में ग्राम पंचायत बाप की रूखमणी तलाई, सर तालाब ग्राम पंचायत खिदरत की गवाई नाड़ी, ग्राम पंचायत कृष्ण कल्ला के ठाकरिया नाडा, भराड़ीया नाडा में खुदाई कार्य चल रहा है. 


आने वाले दिनों में घटोर पंचायत की भाखरडी नाड़ी, कल्याण सिंह की सिडा की सादोलाई नाड़ी की खुदाई ग्राविस और जन सहयोग से किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक वर्षा जल का संग्रह हो जिसका आमजन जीवन के साथ जीव जंतु प्राणी मात्र लाभ ले सके. पेयजल की समस्या का हल भी होगा इस समस्या का निदान जल संचय ही है. 


गौरतलब है प्राचीन जल स्रोतों के रखरखाव और उसकी खुदाई कार्य जो मनरेगा के तहत किया जा रहा है उस कार्य को बाप सरपंच श्रीमती लीला देवी पालीवाल भी मनरेगा मजदूरों के साथ मिलकर कार्य करते देखी जा रही है जो एक महिला सरपंच द्वारा बाकी ग्राम पंचायतों की महिला सरपंचों के लिए संदेश के रूप में देखा जा रहा है. 


तालाबों की खुदाई कार्यों के अवलोक के दौरान मंजूलता भाटी, शिव कुमार, देवकिशन पालीवाल, मनीष बालोटिया, सांगी दान पालीवाल, रूखमणी बिश्नोई, दीपा राम मेगवाल, गिरधारी हुडा, गनपत पंवार, दीपक, मोहमद जाहिद,पदमा देवी, वीडिसी अध्यक्ष नसीर खा, रेशम खा, अलीशेर, लुनकरन, खेतु लाल, दिनेश कुमावत, तेजाराम कुमावत, अखेराज खत्री सहित कई कार्यकर्ता और गणमान्य उपस्थित रहें.


Reporter: Arun Harsh