साधु संतो की कार में पीछे से टकराया युवक,लुट पाट का लगाया आरोप
Jodhpur news: जोधपुर ग्रामीण जिले के बालेसर कस्बे के खारी बेरी गांव की सरहद में घर से दुकान आते समय एक युवक की बाईक आगे चल रही रामद्वारा के साधुओं की गाड़ी से टकरा गई.लंबे हंगामे के बाद आखिरकार लोगो ने समझाईश कर मामलें को शांत करवाया .
Jodhpur news: जोधपुर ग्रामीण जिले के बालेसर कस्बे के खारी बेरी गांव की सरहद में घर से दुकान आते समय एक युवक की बाईक आगे चल रही रामद्वारा के साधुओं की गाड़ी से टकरा गई. हालांकि हादसे में किसी को गंभीर चोट नही आई,लेकिन घटना के बाद युवक ने साधुओं पर मारपीट कर रूपये छीनने के आरोप लगाते हुऐ थाने पहुंच गए. जहां पर साधु संतो के पक्ष में भी लोग पहुंचे और दोनो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. लंबे हंगामे के बाद आखिरकार लोगो ने समझाईश कर मामलें को शांत करवाया .
युवक का आरोप
बालेसर नगरपालिका क्षेत्र के खारी बेरी गांव का 22 वर्षिय युवक मुनाराम पुत्र पेपाराम प्रजापत ने बताया कि वह आज अपने घर से बालेसर दुकान की तरफ आ रहा था. अचानक एक कार आकर रूकी जिसमें दो साधु एवं दो अन्य व्यक्ति थे. कार आकर रूकी तो वो भाग गया. कार को पीछे भगाया एवं उसको रोककर उसके साथ मारपीट करते हुऐ डरा धमका कर उसके फोन पे से 3 हजार रूपये किसी के खाते में ट्रांसफर करवायें.उसके बाद उसको खेतो मे ले जाकर उसके साथ मारपीट की.
साधुओं के खिलाफ कारवाई की मांग
इसके बाद वे भाग गये। इस पर उस युवक के परिजन बालेसर थाने पहुंचे एवं हंगामा करते हुऐ साधुओं के खिलाफ कारवाई करने की मांग की . इस पर पुलिस उन साधुओं को जो बालेसर में किसी एक कार्यक्रम में भाग लेेने गये वहां से साधुओं को वापिस बुलाया .वही साधु थाने पहुंचे एवं बताया की वे बालेसर की तरफ आ रहे थे. अचानक उस युवक की बाईक कार में टकराने से कार के पीछे का भाग टूट गया . इस पर वह साधु नीचे उतरे एवं साधुओं ने कार क्षतिग्रस्त करने पर ओलबा देते हुऐ परिजनों को बुलाने को कहा.
मामला शांत करवाने की अपील
जिस पर युवक ने कहा की परिजनों को मत बुलाओं में आपको 3 हजार रूपये फोन पे कर देता हूं. वही हंगामा बढ़ते देख बालेसर नगरपालिका के चेयरमेंन रेवंतराम सांखला,पूर्व सरंपच पृथ्वीसिंह इंदा,अशोक कुमार प्रजापत, पूर्व प.स. सदस्य जुगराज सांखला,राजेश बोरावट,आईदानसिंह, भूरसिंह बस्तवा सहित कई गणमान्य लोग थाने पहुंचे एवं दोनो पक्षो से मामला शांत करवाने की अपील की एवं दोनो पक्षो से राजीनाम करवाने का प्रयास करने पर दोनो पक्ष सहमत होकर मामलें समाप्त किया गया.
यह भी पढ़ें:हेरिटेज नगर निगम की साधारण सभा पर हाइकोर्ट का फैसला,कहा-तत्काल बुलाए बैठक