शख्स ने कहा-अपनी कार साइड कर दो...बात नहीं मानी तो कर दी बेरहमी से हत्या
पुलिस के मुताबिक रविवार को मृतक नौशाद और आरोपी रवि अलग-अलग जगह पर शराब पार्टी कर के घर आ रहे थे. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
Pali: राजस्थान के पाली जिले में रविवार देर रात हुए मर्डर का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस को नरसिंह टॉकीज के पास जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर लहूलुहान हालत में नौशाद का शव मिला था. मामले में पुलिस ने आरोपी रवि जोशी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक रविवार को मृतक नौशाद और आरोपी रवि अलग-अलग जगह पर शराब पार्टी कर के घर आ रहे थे. खेताराम जी किंप्याउ के पास नौशाद ने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी की. पीछे से रवि अपनी कार ले कर आया और आरोपी की सड़क पर खड़ी कार को एक तरफ करने को कहा. इसी बात को लेकर दोनों में आपस मे कहा सुनी हो गई. गुस्साए रवि ने नौशाद को जलदाय विभाग की ओर चलने को कहा. इसके बाद नौशाद गाड़ी में बैठकर उसके साथ चला गया.
ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी बिमारी का असर, पशु मेला में नहीं आये पशु, मैला स्थल पड़ा सुनसान
जलदाय विभाग के बाहर पहुंचते ही रवि ने ताबड़तोड़ हाथ मे पहने क्लिप से नौशाद के मुंह पर वार करना शुरू कर दिए. ये सब कुछ बाहर होटल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. जब आरोपी को सीसीटीवी का पता चला तो उसने कैमरे भी तोड़ दिए. हत्या के बाद आरोपी ने अपने भाई को इसकी सूचना दी और फरार हो गया. एसपी राजन दुष्यंत ने कोतवाली पुलिस और सीओ सिटी अनिल सारण को मामले की जिम्मेदारी दी. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके लिए पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड से लेकर रामदेव रोड पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे.
Report- Subhash Rohiswal