लोहावट: देर रात डीजे बजा रहे युवक को मना करना पड़ा भारी, मारपीट कर लगाई इतने की चपेट
लोहावट के दयाकोर चौराहा के पास डीजे साउंड वाहन को लेकर घर जा रहे युवक पर कार से आए अज्ञात युवकों ने रोककर डीजे बंद करने को कहना उसके लिए भारी पड़ गया.
Lohawat: राजस्थान के लोहावट के दयाकोर चौराहा के पास डीजे साउंड वाहन को लेकर घर जा रहे युवक पर कार से आए अज्ञात युवकों ने रोककर डीजे बजाने के कहने और डीजे मालिक द्वारा रात को डीजे बजाना का मना करना उसके लिए भारी पड़ गया. कार में सवार हो कर आए अज्ञात युवकों ने डीजे बजाने का मना करने पर डीजे मालिक के साथ मारपीट करते हुए उसके गले में पहनी सोने की चैन और जेब से रुपए छीन कर भाग जाने का मामला दर्ज हुआ है.
यह भी पढे़ं- ACB Trape: थानाधिकारी के लिए शराब दुकानदार ने ली रिश्वत, दोनों की प्लानिंग का हुआ भंडाफोड़
लोहावट पुलिस थाने के एएसआई शैतानाराम पंवार ने बताया कि मुन्नाराम पुत्र तुलछाराम जाट निवासी हीरामोतीनगर ने रिपोर्ट दी कि 10 जून को रात्रि में करीब पौने नौ बजे डीजे साउंड की गाड़ी लेकर घर जा रहा था. इस दौरान दयाकोर चौराहा पर पीछे से बिना नंबर प्लेट की कार में सवार चार लोग आए, जिनके काले रंग के कपड़े से मुंह ढके थे.
युवकों द्वारा डीजे वाहन के आगे कार रोककर उससे डीजे बजाने को कहा, तब उसने कहा कि बिना कारण के वह रात में डीजे नहीं बजाए और मना करने पर कार सवार युवक गाड़ी छीनने और मारने की धमकी देने लगा और नीचे उतार कर डीजे चालक के मारपीट शुरू कर दी, जिससे उसके शरीर पर चोटें आई. मारपीट करने के दौरान डीजे चालक द्वारा चिल्लाने पर उधर से गुजर रहे दो व्यक्ति बीच-बचाव करने आए.
लोगों को बीच बचाव करता देखा और अन्य लोगों के आने का अंदेशा होने पर कार सवार अज्ञात युवक अपनी कार में सवार होकर भाग गए. वहीं भागने के दौरान युवको ने डीजे चालक की जेब में रखे 17 हजार 500 रुपए, उसके गले में पहनी सोने की चैन, डीजे वाहन की चाबी और गाड़ी के दस्तावेज साथ लेकर भाग गए. पीड़ित डीजे चालक की रिपोर्ट पर लोहावट थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है.
Reporter: Arun Harsh