4 नवंबर 2023 से शनि चलेंगे सीधी चाल, इन राशियों की खुलेगी किस्मत
Astrology : वर्तमान में शनि अपनी ही राशि कुंभ में रहते हुए 4 नवंबर 2023 तक इसी स्थिति में रहेंगे. 4 नवंबर 2023, शनिवार को शनि अपनी स्थिति बदलेंगे. इस परिवर्तन से कुछ विशेष राशियों को विशेष लाभ होगा. इन राशियों के जातकों के लाइफ स्टाइल में बदलाव आएगा और शनिदेव इन राशियों के लोगों को आगे बढ़ने के बार-बार मौके देंगे.
Astrology : वर्तमान में शनि अपनी ही राशि कुंभ में रहते हुए 4 नवंबर 2023 तक इसी स्थिति में रहेंगे. 4 नवंबर 2023, शनिवार को शनि अपनी स्थिति बदलेंगे. इस परिवर्तन से कुछ विशेष राशियों को विशेष लाभ होगा. इन राशियों के जातकों के लाइफ स्टाइल में बदलाव आएगा और शनिदेव इन राशियों के लोगों को आगे बढ़ने के बार-बार मौके देंगे.
सिंह राशि
4 नवंबर 2023 को शनि देव मार्गी होकर सिंह राशि पर अपनी कृपा बरसाएंगे.
शनि का मार्गी होना आपके लिए शुभ साबित होगा.
शनि आपकी राशि से 7वें भाव में मार्गी होने वाले हैं.
आपकी राशि में शश राजयोग बनेगा.
आप अगर बिजनेस करते हैं तो खूब मुनाफा होगा.
आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है.
साथ ही आपको पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में भी बहुत सी खुशियां शनिदेव देने वाले हैं.
मकर राशि
4 नवंबर 2023 से जब शनि सीधी चाल लगेंगे तो समय आपके लिए शुभता लाएगा.
आपका गोल्डन पीरियड शुरू होने वाला है साथ ही करियर के लिहाज से ये समय शुभ रहेगा.
आपका प्रमोशन भी हो सकता है और सैलरी में भी इजाफा संभव है.
शनिदेव की कृपा से आपके हर काम में भाग्य आपका साथ देने वाला है.
ऐसे में इस समय का सद्पयोग करना ना भूलें.
वृषभ राशि
4 नवंबर 2023 को शनि आपकी राशि के 10वें भाव में मार्गी होंगे.
पैसे कमाने का पूरा मौका आपको मिलेगा.
करियर के लिहाज से ये समय तरक्की का है.
ऑफिस या कार्यक्षेत्र में पद प्रतिष्ठा और सम्मान मिलेगा.
शनिदेव आपके ऊपर अपनी खूब बरसाने वाले हैं.
तो ऊंची उड़ान भरने के लिए तैयार रहें
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)