Aaj Ka Panchang 23 June 2023 : आज 23 जून 2023 को शुक्रवार का दिन है. जो मां लक्ष्मी की समर्पित है. आज के दिन मां लक्ष्मी की विशेष आराधना की जाती है. हिंदी पंचांग के अनुसार आज धन और वैभव के कारक ग्रह शुक्र कर्क राशि में हैं, जो शुभ हैं. वहीं मघा नक्षत्र में वज्र योग बना है. Rashifal Today : आज 6 राशियों पर मां लक्ष्मी मेहरबान, खूब होगी कमाई


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज का पंचांग(Aaj Ka Panchang)
तारीखः 23 जून
वारः शुक्रवार 
तिथिः पंचमी (शाम 7.55 बजे तक इसके बाद षष्ठी तिथि)


ग्रहों की स्थिति
सूर्य मिथुन में, चन्द्रमा सिंह में, मंगल कर्क में, बुध वृष में, गुरु मेष में, शुक्र कर्क में, शनि कुंभ में, राहू मेष में और केतु तुला में स्थित है


मासः आषाढ़
पक्षः शुक्ल
नक्षत्रः मघा नक्षत्र


करणः बव (सुबह 6.42 बजे तक इसके बाद कौलव करण)
योगः वज्र योग
चंद्रमा का सिंह राशि में संचरण


सूर्योदयः सुबह 5.24 बजे
सूर्यास्तः शाम 7.22 बजे तक
दिशाशूलः पश्चिम


विक्रमी संवतः 2080
शक संवतः 1944


आज का अशुभ मुहूर्त
आज राहुकाल सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक रहेगा. यमगंड दोपहर 3.30 बजे से 4.30 बजे तक रहेगा. गुलिक काल सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक रहेगा. इसी तरह दुर्मुहूर्त काल सुबह 8.42 बजे से 9.35 बजे तक रहेगा.


आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12.14 बजे से 1.07 बजे तक रहेगा. विजय मुहूर्त दोपहर 2.53 बजे से 3.47 बजे तक रहेगा. इसके अलावा गोधूलि बेला शाम 7.18 बजे से 7.39 बजे तक रहेगी. वहीं अमृत काल अगली सुबह 4.36 बजे से 6.25 बजे तक रहेगा. निशीथ काल आधी रात 12.19 से 1.02 बजे तक रहेगा.