Aaj Ka Panchang 28 June 2023 : आज 28 जून 2023, बुधवार के दिन आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी है. आज तीन शुभ योग बन रहे हैं. साथ ही दो अशुभ योग भी बन रहे हैं. आज बुधवार का दिन गणेश जी को समपर्ति है, ऐसे में शुभ योग में की गयी पूजा अर्चना का सुंदर प्रभाव जीवन पर होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिव योग - 29 जून 05 बजकर 16 मिनट तक है
चित्रा नक्षत्र- शाम 04 बजकर 01 मिनट तक है
स्वाती नक्षत्र - शाम 04 बजकर 01 मिनट तक है


आज की तिथि 
आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि समाप्त- 29 जून प्रातः 03 बजकर 18 मिनट तक
आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि प्रारंभ- 29 जून प्रातः 03 बजकर 18 मिनट तक से


आज के अशुभ योग
कालदण्ड 
धूम्र 


ग्रहों की स्थिति
चंद्रमा और केतु तुला राशि में
बुध और सूर्य मिथुन राशि में
शुक्र और मंगल कर्क राशि में
गुरु और राहु मेष राशि में
शनि कुंभ राशि में रहेगा


पंचागं (Aaj Ka Panchang 28 June 2023)
विक्रम संवत- 2080
मास पूर्णिमांत- आषाढ़
पक्ष- शुक्ल
दिन- बुधवार
ऋतु- वर्षा
नक्षत्र- चित्रा और स्वाती
करण- तैतिल और गर
सूर्योदय - 5:47 AM
सूर्यास्त - 7:12 PM
चन्द्रोदय - Jun 28 2:13 PM
चन्द्रास्त - Jun 29 1:50 AM


अभिजीत मुहूर्त – इस दिन नहीं है.
अमृत काल - 09:16 AM – 10:57 AM
ब्रह्म मुहूर्त - 04:11 AM – 04:59 AM


अशुभ मुहूर्त
राहुकाल- 12.24 PM -02.09 PM
यम गण्ड - 7:28 AM – 9:08 AM
कुलिक - 10:49 AM – 12:30 PM
दुर्मुहूर्त - 12:03 PM – 12:56 PM
वर्ज्यम् - 09:43 PM – 11:21 PM


बुधवार के दिन उत्तर दिशा की यात्रा से बचना चाहिए , लेकिन अगर जाना ही पड़े तो तिल या धनिया खाकर घर से बाहर निकलें.