अक्षय तृतीया पर इस शुभ मुहूर्त पर करे पूजा और खरीददारी, भर जाएगी तिजोरी
Akshaya Tritiya 2024 : हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्षी की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व होता है. इसी दिन सतयुग और त्रेतायुग का आरंभ हुआ था. जिसे अबूझ भी कहा जाता है. इस दिन भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा से विशेष फलों की प्राप्ति होती है.
Akshaya Tritiya 2024 : हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्षी की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व होता है. इसी दिन सतयुग और त्रेतायुग का आरंभ हुआ था. जिसे अबूझ भी कहा जाता है. इस दिन भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा से विशेष फलों की प्राप्ति होती है.
इस बार अक्षय तृतीया 2024 पर कई शुभ योग बन रहे हैं. ऐसे में सोना चांदी और अन्य चीजों की खरीददारी से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. चलिए बताते हैं आपको अक्षय तृतीया की सही तिथि और खरीददारी का शुभ मुहूर्त- अक्षय तृतीया तिथि का आरंभ 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर अंत 11 मई को रात 2 बजकर 50 मिनट पर होगा.
सोना चांदी खरीदने के लिए इस बार 10 मई को सुबह 5 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर को 12 बजकर 18 मिनट पर सोना चांदी और शुभ वस्तुओं को खरीदा जा सकेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार इस दिन चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में होंगे और सूर्य, मेष में संचरण कर रहे होंगे.
इसके साथ ही रोहिणी नक्षत्र के साथ धनयोग, गजकेसरी योग, लक्ष्मी नारायण योग, अतिगंड योग के साथ ही शश योग का भी निर्माण हो रहा है. अक्षय तृतीया के दिन रवि योग भी बना है जो सुबह 10 बजकर 47 मिनट से लेकर सुबह 5 बजकर 30 मिनट तक रहेगा.
मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन मांगलिक कार्य बिना पंचांग देखें किए जा सकते हैं. इस दिन का फल कई गुना ज्यादा माना जाता है. सोने चांदी की खऱीद करने पर इस दिन मां लक्ष्मी और कुबेर खुश होते हैं और घर पर हमेशा समृद्धि बनी रहती है.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है