Shani Rahu Ketu Retrograde : आज 17 जून से शनि देव वक्री होकर सभी 12 राशियों पर असर डालने वाले हैं. ये स्थिति अक्टूबर महीने तक रहेगी. शनि समेत दो और ग्रह वक्री होकर 12 राशियों के जीवन में हलचल करने वाले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यानि की 17 जून से लकरे नवंबर तक शनि, राहु और केतु मिलकर कुछ राशियों के जातकों को खासतौर पर परेशान कर सकते हैं. ये परेशानी सिर्फ आर्थिक ही नहीं बल्कि करियर औऱ सेहत से जुड़ी भी हो सकती है.


कर्क 
अगले 6 महीने तक आपको अपने करियर के साथ ही अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा. केतु के साथ राहु और शनि देव मिलकर वक्री हुए हैं ऐसे में आर्थिक मामलों में ये समय आपके लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है. अगर आपने कोई लोन या कर्ज लिया है तो उसे चुकाने का दबाव बढ़ सकता है. अचानक कहीं बड़ी मोटी रकम खर्च करनी पड़ सकती है. नौकरी में तनाव से आपके अंदर गुस्सा और चिड़चिड़ापन दिखेगा. वैवाहिक जीवन में दरार आ सकती है. पारिवारिक क्लेश का शिकार हो सकते हैं. कोई अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है.


सिंह 
आपको अपनी मेहनत के अनुसार फल नहीं मिलने से निराशा हो सकती है. नौकरी करने का मन नहीं होगा और खुद का काम करने की सोचेंगे लेकिन कोई भी बड़ा फैसला बिना बुजुर्गों की सलाह के ना लें. आपका मन उलझन में रहेगा और किसी कानूनी मामले और तकनीकी समस्या के चलते तनाव रहेगा. किसी भी तरह का जोखिम ना लें. अधिकारी वर्ग की सलाह के बिना काम ना करें. गुस्सा और बात बात पर चिड़ चिड़ापन आपको मुश्किल में डाल सकता है खासतौर पर ऑफिस में.


वृश्चिक
अगले 6 महीने तक शनि वक्री होंगे. आपको बहुत संभलकर चलने की जरूरत होगी. आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है. बिजनेस में परेशानी हो सकती है. परिवार में कोई बड़ी समस्या और करियर और आर्थिक मामलों के लिए ये भी ये समय अच्छी नहीं है. पार्टनर शिप में बिजनेस करने वाले किसी विवाद का हिस्सा बन नुकसान कर सकते है. बिना देखें और सोचे समझे किसी भी कागज पर साइन करने से बचें. बेकार का खर्च बचत को खत्म कर सकता है. मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं.


मीन 
शनि-राहु और केतु मिलकर आपको मानसिक और आर्थिक कष्ट दे सकते हैं. इस समय आप शकी प्रवृत्ति के हो सकते हैं. आप बेवजह लोगों पर गुस्सा करेंगे और रिश्तों को नुकसान पहुंचाएंगे. कार्यक्षेत्र में और परिवार में चुनौतियां आएंगी. लाइफ पार्टनर से कहासुनी हो सकती है. सेहत से जुड़े मामलों में आपका धन खर्च ज्यादा होगा. कोई पुरानी समस्या फिर से मानसिक शांति को भंग कर सकती है. रिश्तों को संभालें और धैर्य से काम करें. सेहत को लेकर कोई लापरवाही भारी पड़ सकती है.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )