इस शुक्रवार से हीरे की तरफ चमकेगा इन राशियों का भाग्य, क्या आप हैं शामिल
Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति जातक की जिंदगी को सीधे तौर पर प्रशावित होती है. इस आधार पर आपका अगला दिन कैसा रहेगा और पूरे साल भर का भविष्यफल बताया जाता है. ऐसे में तीन दिन बाद होने वाले इस साल के सबसे बड़े राशि परिवर्तन को देखना बहुत जरूरी है.
Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति जातक की जिंदगी को सीधे तौर पर प्रशावित होती है. इस आधार पर आपका अगला दिन कैसा रहेगा और पूरे साल भर का भविष्यफल बताया जाता है. ऐसे में तीन दिन बाद होने वाले इस साल के सबसे बड़े राशि परिवर्तन को देखना बहुत जरूरी है.
देवगुरु बृहस्पति जब मीन राशि को छोड़कर मेष राशि में प्रवेश करेंगे तो कई जातकों का भाग्योदय होता तो कई लोगों की तरक्की में बाधा आएगी. 27 नक्षत्रों में से तीन नक्षत्रों के स्वामी गुरु ग्रह का ये परिवर्तन सभी के जीवन में हलचल लाएगा. 22 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 33 मिनट पर होने वाले इस गोचर का क्या प्रभाव सभी 12 राशियों पर होगा, चलिए बताते हैं आपको.
मेष राशि
आत्मसंयत रहें, धैर्य में कमी आएगी.
गुस्से पर काबू करें.
शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम.
नौकरी में अफसरों का सहयोग और स्थान परिवर्तन हो सकता है.
अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है.
वृष राशि
भावनाओं को काबू में करें.
सुखद समाचार मिल सकता है.
यश और मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
परिवार में शांति रहेगी,
वाहन सुख के साथ ही किसी राजनेता से भेंट हो सकती है.
मिथुन राशि
मानसिक शांति लेकिन गुस्सा ज्यादा होगा.
परिवार में सुख-शांति रहेगी.
नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं.
ऑफिस में काम ज्यादा होगा.
संतान की सेहत का ध्यान रखें, खर्चे बढ़ेंगे.
कर्क राशि
संपत्ति में वृद्धि होगी.
नौकरी में कार्यक्षेत्र बदलेगा.
काम ज्यादा होगा.
संतान की सेहत का ध्यान रखें.
धार्मिक कार्यों पर खर्च होगा और संपत्ति से आय के स्रोत बनेंगे.
सिंह राशि
बोली कठोर होगी.
संचित धन कम होगा.
नौकरी में अफसरों का सहयोग रहेगा.
तरक्की होगी.
आय में वृद्धि होगी ,
वाहन सुख मिलेगा.
कन्या राशि
नौकरी में तरक्की और आय में वृद्धि होगी.
आय से स्त्रोत प्रभावित हो सकते हैं.
नौकरी में बॉस की मदद मिलेगी. लेकिन खर्च नियत्रित करें.
तुला राशि
मान सम्मान मिलेगा. लेकिन स्वभाव रूखा होगा.
आत्मविश्वास चरम पर होगा.
कार्यक्षेत्र का विस्तार होने का समय आ गया है.
स्थान बदलने वाले हैं. बॉस का सहयोग रहेगा.
वृश्चिक राशि
आय में कमी और खर्च बढ़ेंगे.
शैक्षिक कार्यों में सुखद परिणाम मिलेगें.
परिवार का सहयोग रहेगा.
लेकिन रहन सहन में परेशानी हो सकती है.
आत्मविश्वास भी कम हो सकता है.
धनु राशि
निराशा हो सकती है. लेकिन ये कुछ समय की होगी.
परिवार के साथ से शत्रुओं का विनाश होगा.
धन प्रापित होगी, लेकिन भाई से विवाद हो सकता है.
लंबी यात्रा के योग हैं.
मकर राशि
आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
गुस्से से बचें.
संतान सुख मिलेगा.
कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग हैं.
जीवनसाथी से झगड़ा हो सकता है.
ट्रांसफर के योग हैं. विदेश यात्रा के योग हैं.
कुंभ राशि
मन में निराशा के भाव होंगे.
नौकरी में परिवर्तन हो सकता है.
संतान की तरफ से गुड न्यूज मिलेगी.
सेहत को लेकर सावधान रहें.
किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी.
मीन राशि
भावनाओं को छिपाकर रखें.
गुस्से से बचें.
दाम्पत्य सुख मिलेगा.
रोजगार के नए मौके मिल सकते हैं.
आय बढ़ेगी लेकिन इसके लिए स्थान परिवर्तन करना होगा.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)