Astrology : वैदिक ज्योतिष में ग्रहण एक महत्वपूर्ण घटना है. सूर्य और चंद्र ग्रहण कुछ समय के बाद होते रहते है. किसी भी ग्रह की चाल में बदलाव सभी 12 राशियों को प्रभावित करता है. वहीं बात ग्रहण की करें तो सूर्य ग्रहण और भी ज्यादा प्रभावशाली माना जाता है. इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को लगने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष 
थोड़ा मन अशांत हो सकता है और किसी बीमारी के कारण समस्या हो सकती है. लापरवाही नहीं करें.


वृषभ 
परिवार में अनबन हो सकती है. खर्च सोच समझकर करें. बचत खत्म हो सकती है.


मिथुन
 आर्थिक रूप से मजबूत होंगे, वहीं सकारात्मक प्रभाव जीवन में देखने को मिलेगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा.


कर्क 
सेहत खराब हो सकती है. लापरवाही नहीं करें और समय पर डॉक्टर से संपर्क करें.


सिंह
 वैवाहिक जीवन में समस्या और किसी बात को लेकर मानसिक अशांति होगी. झगड़ों से बचें.


कन्या 
बिजनेस में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. आर्थिक स्थिति खराब होने और धनहानि के योग बन रहे हैं.


तुला 
राजनीति से जुड़े लोगों को नुकसान तो वहीं नौकरीपेशा लोगों का कार्यस्थल पर झगड़ा हो सकता है. उदासी का अनुभव करेंगे.


वृश्चिक 
बड़े फैसले और योजनाएं सफल होंगी पर वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां आएंगी.


धनु 
ये ग्रहण लाभयादक रहेगा. बिजनेस में धनलाभ के योग हैं. फंसा हुआ पैसा मिल सकता है.


मकर 
बेराजगार लोगों को नौकरी मिलेगी. आकस्मिक धनलाभ होगा. पर मन उदास ही रहेगा.


कुंभ 
 करियर में अच्छे अवसर मिलेंगे. आर्थिक मजबूती आएगी. नौकरीपेशा लोगों का मनचाहा ट्रांसफर होगा.


मीन
कार्यक्षेत्र में आपको कड़ी मेहनत होगी  लेकिन कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है.


सूर्य ग्रहण का आपकी राशि पर क्या असर होगा चलिए आपको बताते हैं.हालांकि ये भारत में नहीं दिखेगा और सूतक काल भी यहां मान्य नहीं होगा. इस बार सूर्य ग्रहण कोलंबिया, कनाडा, एंटीगुआ, कोलंबिया और जमैका अमेरिका में देखा जा सकेगा.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)