Astrology : बुध देव 25 जुलाई 2023 को सिंह राशि में एंट्री लेकर सभी राशियों पर सकारात्मक या नकारात्मक असर डाल रहे हैं. लेकिन अब एक दिन के बाद 24 अगस्त को रात में बुध वक्री होने वाले हैं. जिसके अगले दिन वो  दिन अस्त हो जाएंगे और  इसके बाद 15 सितंबर को उदित होकर 16 सितंबर को मार्गी होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुध का ये परिवर्तन फिर से  1 अक्टूबर को देखने को मिलेगा जब बुध ग्रह कन्या राशि में प्रवेश कर जाएगें.  इस तरह 40 दिनों तक सिंह राशि में रहते हुए ये ग्रह सभी 12 राशियों को प्रभावित कर रहे हैं.. वैदिक ज्योतिष में बुध को तर्कशक्ति वाला और बुद्धि देने वाला बताया गया है.


वैदिक ज्योतिष के अनुसार  बुध वैसे तो एक राशि में 23 दिनों तक ही रहता है लेकिन कभी-कभी चाल में बदलाव के चलते एक महीना भी हो जाता है. जैसा की इस बार हो रहा है. अबकी बार बुध ग्रह  40 दिनों तक सिंह राशि में रह कर इन राशियों को प्रभावित कर रहा है.



मेष
नौकरी और बिजनेस के कामों में सफलता, धन लाभ के कई मौके मिलेंगे. ये आर्थिक मजबूती वाला समय होगा. दांपत्य जीवन भी अच्छा रहेगा. 
वृष
नौकरी और बिजनेस में सफलता पक्की है. परिवार की परेशानियां कम हो जाएंगी. माता पिता की सेहत का ध्यान रखें. 
मिथुन
तरक्की का समय है. आय बढ़ेगी. बोली से मन मोह लेंगे. फायदे के दिन आने वाले हैं. आर्थिक उन्नति भी होगी.


कर्क
मिलाजुला समय होगा. प्रॉपर्टी से जुड़े काम पूरे हो जाएंगे. कामकाज में कोशिशों का फायदा दिखेगा.  फालतू खर्चा बढ़ सकता इसलिये सोच-समझकर बोलें. मेहनत थोड़ी ज्यादा होगी और चिंता भी बढ़ेगी.  


सिंह
नौकरीपेशा और बिजनेस दोनों के लिए समय अच्छा है. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं. लोगों से मदद मिलेगी और धन लाभ होगा. के


कन्या
संभलकर रहना अच्छा रहेगा क्योंकि खर्चा बढ़ सकता है. नौकरी और बिजनेस में भी परेशानियां बनी रहेंगी. आर्थिक परेशानियां भी हो सकती हैं. बिजनेस में सावधानी जरूर रखें. लंबी दूरी की यात्राओं से बचें.


तुला
रुका हुआ पैसा अब मिल सकता है. इच्छाएं भी पूरी हो सकती है. फायदे वाला ये समय आपकी इनकम बढ़ा देगा. नौकरी नहीं है तो मिल सकती है. नौकरीपेशा हैं तो मान  सम्मान बढ़ेगा और बड़ा  कोई पद मिल सकता है.  


वृश्चिक
 कई मामलों में किस्मत का साथ आपके साथ होगा.  धन लाभ हो सकता है. उपलब्धि और प्रमोशन दोनों मिलेंगे. साथ काम करने वाले और आसपास के लोगों से मदद मिलेगी.


धनु
नौकरी और बिजनेस में दोनों में फायदा होगा. इनकम और मुनाफा दोनों में फायदा होगा. किस्मत का साथ परेशानियों को दूर रखेगा. समाज में सम्मान और पद मिलेगा


मकर
खर्चा परेशानी बढ़ा सकता है. नौकरी और बिजनेस में सावधानी की जरूरत है. बेवजह परेशानी भी हो सकती है. राज की बात किसी को भी ना बताएं.  वैवाहिक जीवन में विवाद की आशंका है.


कुंभ
करियर में उन्नति हो सकती है और  नौकरीपेशा को खास फायदा हो सकता है. सैलरी बढ़ सकती है. लेकिन  जीवनसाथी से विवाद या बहस ना करें और  माता की सेहत का ध्यान रखें.


मीन
नौकरी और बिजनेस में विवादों से खुद को दूर रखें.. जीवनसाथी और खुद की सेहत का ध्यान रखना जरूरी है. पार्टनरशिप में विवाद भी हो सकता है. कर्ज से मुक्ति होगी लेकिन खर्च भी बढ़ेगा