Lal Kalawa : हिंदू धर्म में हाथ में कलावा या मौली बांधना बेहद शुभ माना जाता है. कलावा मुख्य रूप से 3 रंगों से मिलकर बना है. जिसे त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और महेश का प्रतीक कहा गया है. कलावे को तीन बार ही हाथ में लपेटना चाहिए. लेकिन कुछ लोगों को कलावा पहनने से बचना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कलावा या मौली
हिंदू धर्म में कलावा को  त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और महेश का प्रतीक बताया गया है. इसे रक्षासूत्र की तरह भी बांधा जाता है.


कैसे बांधे
हमेशा रक्षासूत्र को तीन बार ही हाथ में लपेटना चाहिए, जो कई समस्याओं से रक्षा करता है. 


फायदे
कलावा मां लक्ष्मी और हनुमान जी को पसंद है. कलावा पहनने से कुंडली में मौजूद सूर्य और मंगल मजबूत स्थिति में आते हैं.


धनलाभ
सही तरीके और समय पर पहना गया कलावा धनलाभ के योग बनाता है, क्योंकि माता लक्ष्मी को लाल रंग पसंद हैं.


मकर
आपको कलावा पहनने से बचना चाहिए, शनिदेव आपकी राशि के स्वामी है जिन्हे लाल रंग नहीं पसंद है.


कुंभ
शनिदेव आपकी राशि के भी स्वामी है, जो सिर्फ काला रंग पसंद करते हैं.


ये ना पहने कलावा
मकर और कुंभ दोनों ही राशियों के लोगों कलावा ना पहनें, ये शनिदेव को नाराज कर सकता है.


कौन पहने कलावा ?
वृश्चिक, मेष और सिंह राशि के लोगों को कलावा पहनना चाहिए.


राशि के स्वामी का असर
मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं जिन्हे लाल रंग प्रिय हैं. आपको कलावा पहनना चाहिए


सिंह राशि
आपकी राशि के स्वामी सूर्य है, जिन्हे लाल रंग प्रिय है, ऐसे में आपको कलावा बांधना चाहिए.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )