शनि के साथ चंद्रमा आ रहे, तीन राशियों को करने परेशान, हो जाएं सावधान
Astrology : वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अभी शनि अपनी स्वराशि कुंभ में हैं. अब चंद्रमा 30 अगस्त को कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में शनि और चंद्रमा की युति से विष योग बन जाएगा. जिससे 3 राशियों पर संकट आ सकता है.
Astrology : वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अभी शनि अपनी स्वराशि कुंभ में हैं. अब चंद्रमा 30 अगस्त को कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में शनि और चंद्रमा की युति से विष योग बन जाएगा. जिससे 3 राशियों पर संकट आ सकता है.
चंद्रमा 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर कुंभ राशि में एंट्री लेंगे और 1 सितंबर को सुबह 9 बजकर 36 मिनट तक यहीं रहेंगे. इसके बाद मीन राशि में संचार करें. ऐसे में विष योग 1 सितंबर तक बना रहेगा और इन राशियों को परेशान कर सकता है. अगर शनि और चंद्रमा ग्रह एक-दूसरे के करीब हों, तो विष दोष की ताकत ज्यादा बढ़ जाती है. इस युति का सबसे खराब स्थान 4, 8 और 12वें घर में माना जाता है. हालांकि कुंडली के किसी अन्य घर में होने पर भी नकारात्मक प्रभाव महसूस होता है तो इस योग से मानसिक तनाव, निराशा, चिंता, अवसाद जैसी परेशानी होती है. वैदिक ज्योतिष में अगर शनि और चंद्रमा पास आ जाएं तो फिर विष दोष की ताकत बढ़ जाती है.
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए चंद्रमा तीसरे घर के स्वामी होने के चलते और शनि के 10वें भाव में स्थित होने के चलते. नौकरीपेशा लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. ऑफिस में साथ काम कर रहे लोगों के साथ झगड़े से बचें. ऐसे में रिश्ते खराब हो सकते हैं. आत्मविश्वास की कमी आपको महसूस होगी और नौकरी मिलने में या प्रमोशन में देरी हो सकती है.
कर्क
चंद्रमा पहले घर के स्वामी है और शनि 8वें भाव में हैं. ऐसे में आपके जीवन में अचानक बदलाव आ सकता है. गाड़ी चलाते वक्त आपको सावधानी की जरूरत होगी, क्योंकि अचानक कोई हादसा हो सकता है. जीवन में भी कई कठिनाइयां आ सकती है. मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है. इसलिए शांत दिमाग से काम लें.
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए विष योग 1 और 7वें भाव में होगा.जो चिंताएं बढ़ाने वाला होगा. मानसिक रूप से आप परेशान रहेंगे वहीं शारीरिक परेशानी भी हो सकती है. काम में देरी आपको परेशान करेगी. हर काम की शुरूआत में परेशानी होगी. वैवाहिक जीवन सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला है. इसलिए नेगेटिव लोगों और विचारों से दूर रहें साथ ही किसी भी तरह के विवाद से खुद को दूर रखने की कोशिश करें.