Astrology​ : इस बार का सावन (Sawan)अपने में ही बहुत खास है. एक महीने का सावन का महीना इस बार दो महीने का है. सावन में ग्रहों की चाल से दो गजकेसरी योग (Gajakesari Yoga)भी बन रहे हैं. पहला 10 जुलाई 2023 को बना था जो 13 जुलाई तक बना हुआ है. जिसके बाद दूसरा गजकेसरी योग अगस्त में बनेगा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यानि की सावन में दो बार गजकेसरी योग शिव कृपा, शिव भक्तों को दिला रहे हैं. गजकेसरी योग का निर्माण तब होता है जब गुरु और चंद्रमा युति करते हैं. जिस भी जातक की कुंडली में ये योग होता है वो बहुत धन लाभ ले पाता है साथ ही सत्ता सुख का अधिकारी बन जाता है.


जुलाई में बने गजकेसरी योग के बाद फिर से अगस्त में मेष राशि में चंद्रमा और गुरु की युति होगी और सावन का दूसरा गजकेसरी योग बनेगा. 7 अगस्त को चंद्रमा मेष राशि में आएकर  और गुरु के साथ मिलकर गजकेसरी योग का निर्मााण कर देंगे. ये गजकेसरी योग 9 अगस्त को सुबह 07:43:02 तक रहेगा.


सावन के गजकेसरी योग का फायदा तीन राशियों को मिलेगा, चलिए जानते हैं वो कौन सी राशियां हैं.
मेष
आपकी ही राशि में गजकेसरी योग बना है.
इसके शुभ प्रभाव से आपका भाग्योदय हो सकता है. 
नौकरीपेशा लोगों को कोई बड़ा पद मिल सकता है.
करियर में उन्नति का समय है. 
आप कोई नई योजना या नया कारोबार शुरू कर सकते हैं.
धन लाभ से आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है. 
गुरु के प्रभाव के अविवाहितों के शादी हो सकती है.
दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा


मिथुन
गजकेसरी योग आपकी राशि के जातकों के भाग्य को जगा देगा.
बिजनेस करने वाले जातकों को जबरदस्त मुनाफा हो सकता है. 
अचानक हुए धन लाभ से बचत करने में सफल रहेंगे. 
बैंक बैलेंस बढ़ेगा. और नौकरीपेशा हैं तो आपकी तारीफ होगी.
शिक्षा प्रतियोगिता से जुड़े जातकों को सफलता प्राप्त हो सकती है. 
कोई नया काम करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है.


कर्क
ये समय शुभ फलदायी हो सकता है. 
व्यापारी वर्ग अपने काम का विस्तार करने में सफल हो सकते हैं. 
परिवार का सहयोग बिजनेस को मजबूत करेगा. 
आय के नए स्रोत बनेंगे.
आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
रुका हुआ प्रमोशन मिल सकता है. 
पद बढ़ने के साथ ही काम का दबाव भी बढ़ेगा. 
करियर के लिए समय अच्छा है. 
तरक्की की नई राह मिल सकती है.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी, जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.)