शनि अगले 4 महीने इन राशियों पर वक्री होकर बरसाएंगे कृपा, मिलेगा शुभ कर्मों का फल
Astrology : वैदिक ज्योतिष में शनि की स्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है. शनि ग्रह की चाल में बदलाव या गोचर सभी राशियों को प्रभावित करता है. अभी शनि वक्री है जिसके शुभ प्रभाव इन राशियों को उनके कर्मों का फल देंगे, ये प्रभाव अगले 4 महीने तक रहेगा. चलिए बताते हैं आपको ये कौन सी राशियां हैं.
Shani Dev : वैदिक ज्योतिष में शनिदेव के गोचर, स्थान परिवर्तन या फिर वक्री अवस्था से राशियों पर होने वाले प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया गया है. वैदिक गणित के अनुसार 17 जून 2023 को शनि वक्री हुए थे. तभी से इन राशियों को अप्रत्याशित सफलता के द्वार खुल चुके हैं.
न्याय के देवता और कर्मफलदाता शनिदेव वक्री हैं. सबसे धीमी गति से चलते वाले शनि ग्रह का ये परिवर्तन इन राशियों के लिए सपने के साकार होने जैसा होगा. इसका असर अगले 4 महीने तक रहेगा.
मकर राशि
आपके लिए वक्री शनि आर्थिक मोर्चे पर फायदा देगा. आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा. किसी प्रोपर्टी को बेच कर भी आप धन लाभ ले सकते हैं या फिर कोई नई प्रोपर्टी में निवेश करने की क्षमता रख सकते हैं. परिवारिक सुख सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी. आपका पुराना प्यार जीवन में वापस आ सकता है. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. लेकिन अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, आपका बोलना किसी का दिल दुखा सकता है. और वो रिश्ता खराब हो सकता है.
धनु राशि
आपके लिए शनिवक्री होकर, आपकी सोच से भी ज्यादा दे जाएंगे. ऑफिस में आपके काम की सराहना होगी और उच्च पद मिलेगा. सहकर्मी जो सहयोग नहीं करते थे. अब आपके साथ खड़ें होंगे. आपकी वाणी शहद जैसी मीठी होगी जो लोगों को आपकी तरफ आकर्षित करेगी. आपके रुके काम जल्द बनने लगेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा और रुके काम बनने लगेगें. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को फायदा होगा कोई गुड न्यूज मिल सकती है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )