Astrology : एक साल के बाद बुध ग्रह अपनी स्वराशि कन्या में जब आएंगे तो भद्र राजयोग का निर्माण होगा. ये राजयोग भौतिक सुख सुविधा देने वाला माना जाता है. जो ना सिर्फ बिजनेस में लाभ दिलाने वाला होता है, बल्कि प्रखर बुद्धि का कारक बनता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैदिक ज्योतिष में जब कोई ग्रह अपनी स्वराशि में जाता है. तो इसका असर शुभता लाता है. अक्टूबर 2023 के शुरुआत में ऐसा ही एक परिवर्तन होगा. जब बुध ग्रह, कन्या राशि में आ जाएंगे और तीन राशियों के लोगों के लिए समय बदल जाएगा. इन तीन राशियों के जातकों को भरपूत सफलता मिलेगी और सपने सच होंगे.



धनु राशि
कर्म भाव में भद्रराजयोग के बनने से बेराजगारों की नौकरी लग जाएगी.
नौकरीपेशा लोगों की तरक्की होगी.
प्रमोशन के रास्ते बनेंगे.
ऑफिस में सहकर्मियों के साथ आपके संबंधों में निखार आएगा.
बिजनेस करने वालों को नए ऑर्डर हाथ लग सकते हैं.
धनलाभ भी अच्छा होगा.
नया काम भी शुरू कर सकते हैं.



मकर राशि
आपके अच्छे दिनों की शुरुआत होगी.
भाग्य स्थान पर बना राजयोग कानूनी मामलों का निपटारा कर देगा.
धर्म-कर्म के मामलों में आपकी रूचि बढ़ेगी.
भौतिक सुख सुविधाओं में इजाफा होगा.
बिजनेस के सिलसिले में यात्राएं होंगी जो फायदेमंद रहेंगी.



कन्या राशि
लग्न भाव में भद्राराजयोग के बनने से आपकी पर्सनालिटी में चार चांद लग जाएंगे.
प्रेम और आकर्षण में विस्तार होगा .
आपके जीवनसाथी का प्रमोशन होगा.
वैवाहिक सुख बना रहेगा.
जिनका विवाह नहीं हुआ है, उनकी बात पक्की हो सकती है.
 


Vastu Tips : घर में है गणेश जी की मूर्ति, तो ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी