आज सावन की पहली विनायक चतुर्थी, इन राशियों पर गणेश कृपा
Astrology : हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह दो बार गणेश चतुर्थी व्रत रखा जाता है. जिसमें पहली चतुर्थी को विनायक और दूसरी को गणेश चतुर्थी कहा जाता है. अभी सावन जारी है. सावन के बीच अधिकमास भी चल रहे हैं. ऐेसे में सावन में आयी ये विनायक चतुर्थी बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है. आज के दिन भगवान विष्णु, भगवान शिव शंकर और भगवान गणेश की कृपा इन राशियों पर बरसेगी.
Astrology : हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह दो बार गणेश चतुर्थी व्रत रखा जाता है. जिसमें पहली चतुर्थी को विनायक और दूसरी को गणेश चतुर्थी कहा जाता है. अभी सावन जारी है. सावन के बीच अधिकमास भी चल रहे हैं. ऐेसे में सावन में आयी ये विनायक चतुर्थी बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है. आज के दिन भगवान विष्णु, भगवान शिव शंकर और भगवान गणेश की कृपा इन राशियों पर बरसेगी.
मेष
आज किसी महत्वपूर्ण कार्य को पूरा कर पायेगे
श्रीगणेश की कृपा से आपकी किसी पुरानी योजना को मंजूरी मिलेगी.
आज का दिन आपके मन को खुशी देगा.
किसी प्रिय से आज आपकी मुलाकात हो सकती है.
आपके व्यवहार से लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे.
मिथुन
आज के दिन आप भविष्य की योजना बनाएंगे
ये योजनाएं भविष्य में लाभ देंगी.
आप आज के दिन खुद को ज्यादा स्वस्थ महसूस करेंगे.
नई ऊर्जा का संचार होने से आप लटके कामों को जल्दी पूरा कर देंगे.
दिन के अंत में हल्का महसूस करेंगे.
सिंह
आज का दिन दान पुण्य के लिए बढ़िया रहेगा.
आपकी तरक्की कुछ लोगों को परेशान करेगी.
लेकिन आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा.
आज बोलते समय अपनी वाणी पर ध्यान दें, किसी को दुख पहुंचा सकते हैं.
तुला
आज खुद के लिए कुछ खरीददारी का दिन है.
डरा हुआ महसूस ना करें, आप काबिल हैं और ये दुनिया भी जानती हैं.
अगर किसी निवेश किया हुआ है तो आज आपको उसका फायदा मिलेगा.
प्यार पर विश्वास रखें वो ही साथ देगा.
धनु
आज प्यार के साथ वक्त बीतेगा
लवमेट के साथ रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं.
याद रखें कि साथी के साथ बाद करते हुए संभल कर बोलें वरना परेशानी हो सकती है.
मन में कोई चिंता है तो ध्यान करने से आपको राहत मिलेगी.
कुंभ
बेकार के लोगों के साथ समय बर्बाद ना करें.
आपकी मानसिक परेशानी को आपका भाई हल कर देगा.
लड़ाई करने से बेहतर होगा, विवादों को सुलझा लिया जाए.
अगर किसी से प्यार है तो आज इजहार करने का बेहतरीन दिन है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)