Astrology : वैदिक ज्योतिषक के अनुसार बुध 7 जून 2023 को वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इसके बाद 19 जून 2023 की सुबह 07:16 मिनट पर वृषभ राशि में अस्त हो रहे हैं. जिससे 5 राशियों पर बुरा असर पड़ेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के राजकुमार सबसे छोटे और सूर्य के सबसे पास के ग्रह हैं. ज्योतिष में बुध ग्रह का महत्व है, बुद्धि, संचार और तर्क शक्ति के कारक हैं. बुध, मिथुन और कन्या राशि के स्वामी है. बुध एक से दूसरी राशि में गोचर करने में 15 या फिर 28 दिन तक लगा सकते हैं.


बुध 19 जून 2023 को जब अस्त होंगे तो 5 राशियों को परेशान करेंगे. इन राशियों को ये समय बहुत संभल कर निकालने की जरूरत है.


मिथुन राशि
जीवन में चुनौतियों का दौर शुरू होगा.
उचित परिणाम पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
करियर में कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
बिजनेस में आपके विरोधी आप पर हावी होंगे.
आर्थिक दृष्टिकोण से परेशानी भरा समय होगा.
बचत करने पाने में भी आप असफल हो सकते हैं.


सिंह राशि
बुध आपके 10वें भाव में अस्त हो रहे हैं.
भाग्य का साथ नहीं मिलेगा.
करियर में ज्यादा दबाव महसूस करेंगे.
कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों के सामने छवि प्रभावित हो सकती है.
इसलिए किसी भी को योजना बनाकर पूरा करें.
खुद का बिजनेस करने वालों को परेशानी होगी.
धनहानि की आंशका है.
यात्रा इस दौरान फलदायी नहीं होगी.


वृश्चिक राशि
करियर के लिहाज से काम दबाव रहेगा.
आपके 7वें भाव में बुध अस्त होगे.
फैसला लेने में परेशानी आएगी.
मेहनत के लिए सराहना नहीं मिलेगी.
वरिष्ठों का सहयोग नहीं मिलेगा.
कड़ी चुनौतियों को लिए तैयार रहें.
आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है.


धनु राशि
6वें भाव में बुध अस्त होंगे.
करियर से जुड़े औसत परिणाम दुखी करेंगे.
चुनौतियों से भरा समय होगा.
साझेदारी में बिजनेस में नुकसान होगा.
खर्च ज्यादा और बचत कम होगी.
ट्रेडिंग या फिर शेयर मार्केट वालों के लिए लाभ का समय होगा ( लेकिन किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें)


मीन राशि
करियर के लिहाज से ये समय अनुकूल नहीं है.
सकारात्मक परिणाम पूरी तरीके से नहीं मिलेगे.
काम को सराहना नहीं मिलेगी.
आत्मविश्वास में कमी आ सकती है.
विरोधियों से टक्कर मिलेगी.
भाग्य का साथ आर्थिक मोर्चे पर नहीं मिलेगा.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )


Rashifal 13 June 2023 : आज सौभाग्य योग में मेष पर बजरंगबली की कृपा,  मिथुन को मिलेगा धोखा