Financial Horoscope 2024: वैदिक ज्योतिष में किसी भी जातक की कुंडली में आर्थिक स्थिति को देखने के लिए शुक्र ग्रह को देखा जाता है. ऐसे में अगर पूरे साल भर की आर्थिक स्थिति की बात की जाएं तो कैसा रहेगा सभी 12 राशियों के लिए ये साल. चलिए आपको बताते हैं, हालांकि ग्रहों के गोचर इस बीच लगातार होगें जो इस परिस्थतियों को बदल सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष
आपके लिए शुक्र वित्तीय स्थिति को मजबूत रखने वाले हैं.
कहीं निवेश किया हो तो आपको उसका फल मिलना शुरू हो जाएगा.
कहीं से अचानक धनलाभ भी हो सकता है.
शुक्र आपको खुशियों का आशीर्वाद दे रहे हैं.


वृषभ
शुक्र आपके लिए इस वित्तीय वर्ष में आशा लेकर आ रहे हैं.
सोच समझकर किया गया निवेश आपको लाभ दे सकता है.
हालांकि फरवरी 2024 में सावधान रहें .
फरवरी के बाद आय के नए स्त्रोत और वित्तीय सफलता मिलेगी.


मिथुन 
शुक्र आपके लिए लाभ की स्थिति लेकर आ रहे है.
निवेश की सोच रहे हैं तो सही समय है.
लंबे वक्त तक लाभ मिलता रहेगा
पूरे वित्तीय वर्ष में आप मजबूत स्थिति में रहेंगे.


कर्क
2024 वित्तीय वर्ष में आपके लिए कई चुनौतियां है. लेकिन फिर भी ये साल खुशियां लेकर आ रहा है.
आय के नए जरिए बनेंगे और धन संपंदा की प्राप्ति होगी.
आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
बुध और धन वैभव के दाता शुक्र आपको खूब प्रगति देंगे.


सिंह
कई चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है.
फरवरी से लाभ की स्थिति पैदा होंगी.
खर्चों पर ध्यान देने की जरूरत होगी.
लेकिन फिर भी धनलाभ होगा.


कन्या
आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
आय के नए स्त्रोत बनेंगे.
लेकिन थोड़ी सी लापरवाही आपको मुश्किल में डाल सकती है.
शुक्र आपको वित्तीय लाभ देने वाले हैं.


तुला
वित्तीय वर्ष में मंगल आपको लाभ देंगे. लेकिन सावधानी बरतें.
शनि के प्रभाव से धन लाभ हो सकेगा.
लेकिन वित्तीय प्रबंधन की जरूरत होगी.
इस साल आपको धन संपदा की प्राप्ति होगी.


वृश्चिक
फरवरी में आपको थोड़ा सा सतर्क रहना चाहिए.
हालांकि गुरु ग्रह की कृपा से आपको धनलभा होगा.
नई गाड़ी या नई संपत्ति को आप खरीद सकते हैं.
लोन या कर्ज लिया था तो इस साल चुका सकेंगे.


धनु
बुध ग्रह आपको अचानक धनलाभ कर सकते हैं.
फरवरी में वित्तीय जोखिम से बचें.
शनि के प्रभाव से वित्तीय प्रबंधन अच्छा करेंगे.
बचत भी कर पाने में आप कामियाब होंगे.


मकर
मकर राशि वालों पर गुरु बृहस्पति की कृपा होगी.
निवेश से अच्छा पैसा कमा सकेंगे और वित्तीय लाभ होगा.
नए मौके बनाने का ये शानदार समय है.
अपने लक्ष्य को साधने में आप इस वित्तीय वर्ष में सक्षम होंगे.


कुंभ
वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
आपको बेवजह के खर्च से बचना होगा.
शनि आपकी कुंडली में आपकी राशि में शनि विराजमान है.
आर्थिक स्थिति में सुधार दिखना शुरू होगा. कमाई बढ़ेगी.


मीन
आपके लिए इस साल आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
बैंक बैलेंस बढ़ेगा और निवेश भी सही दिशा में होगा.
टार्गेट पूरा कर बड़ा धनलाभ कमा पाएंगे.
लेकिन निवेश करते समय ध्यान रखें.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)