Mercury Transit 2023 : 19 अक्टूबर 2023 को दोपहर 01:06 बजे बुध तुला राशि में गोचर करेगा. वैदिक ज्योतिष में बुध तर्क, ज्ञान और बुद्धि का कारक ग्रह है. ऐसे में इस गोचर का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बुध शुभ ग्रहों में से एक है और 12 राशियों में से यह ग्रह मिथुन और कन्या राशियों का स्वामी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कन्या राशि को सर्वोच्च राशि और मीन राशि को निम्न राशि माना जाता है. इसके अलावा, बुध ग्रह को तर्क, संचार, बुद्धि, चतुराई, मित्रता और बहुत कुछ का कारक माना जाता है.  कुंडली में बुध के मजबूत होने से व्यक्ति की बुद्धि में तीव्र वृद्धि होती है और व्यापार और वाणिज्य में सफलता की संभावना प्रबल होती है.


बुध गोचर से भाग्यशाली बन रही राशियां इस प्रकार हैं-


मिथुन 
स्वामी ग्रह बुध के गोचर से धनलाभ होगा.
आपके करियर में ग्रोथ शुरू हो जाएगी.
सफलता आपके कदम चूमेगी.
बुध का ये गोचर आपकी इच्छाओं की पूर्ति करने वाला बनेगा.


कन्या
बुध का गोचर आपको अचानक धनलाभ करा जाएगा.
ये शुभ फल देने वाला गोचर आपके सपनों को सच करेगा.
आर्थिक मोर्चे पर स्थिरता आएगी और आय के साधन बढ़ेंगे.
वैवाहिक सुख उत्तम रहेगा.


धनु
बिजनेस करने वालो के लिए आर्थिक उन्नति के संकेत हैं.
आय में वृद्धि होगी.
नौकरीपेशा हैं तो तरक्की के चांस बन रहे हैं.
निवेश का फल मिलने का समय है.


मकर
करियर में ऊंचाइयों को छूने का दिन आ गया है.
बिजनेस करते हैं तो मुनाफा होगा.
पैतृक संपत्ति का लाभ भी मिल सकता है.
बुध का ये गोचर आपको अतिरिक्त आय भी दिला सकता है.


कुभं 
आपके अटके कामों में तेजी आने वाली है.
बुध देव की कृपा से बोली में मधुरता आ जाएगी.
आपका व्यवहार दूसरों को आपकी तरफ आकर्षित करेगा.
इस समय का पूरा लाभ उठाना जरूरी है.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)