Dev Uthani Ekadashi 2023 : इस साल 23 नंवबर 2023 को देवउठनी एकादशी है और फिर एक ही दिन के बाद यानि की 24 नंवबंर 2023 को तुलसी जी का विवाह होगा. तुलसी विवाह के बाद शादी ब्याह का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2023 में कुल 24 एकादशी हैं जिसमें हर महीने 2 एकादशी रहीं. एक होती है  कृष्ण पक्ष की एकादशी और दूसरी होती है शुक्ल पक्ष की एकादशी. कार्तिक मास में पड़ने वाली देवउठनी एकादशी को तुलसी विवाह कराया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु जी योग निद्रा से जागते हैं और भगवान विष्णु और तुलसी जी का विवाह होता है.


30 जून 2023 को देवशयनी एकादशी के साथ ही चातुर्मास शुरू हो रहा है. इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते है और फिर चार महीनों तक कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है. लेकिन अब जल्द ही 23 नवंबर 2023 को देव उठनी के साथ समाप्त हो जाएगा और मांगलिक कार्यक्रम होंगे.


देवउठनी एकादशी शुभ मुहूर्त
23 नंवबर 2023, गुरुवार के दिन  कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को  शाम 5:09 मिनट पर शुरु होगी और फिर इसका समापन 24 नंवबर 2023, शुक्रवार की शाम 7: 45 मिनट पर हो जाएगा. इसी शुभ मुहूर्त के चलते तुलसी विवाह 24 नवंबर, 2023, शुक्रवार के दिन होगा. इस दिन घर पर शालिग्राम और तुलसी जी का विवाह कराया जाएगा. जिसे करने से घर मे सुख -समृद्धि आती है.


तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त 
अभिजीत मुहूर्त 24 नंवबर 2023, शुक्रवार की सुबह 11:43 मिनट से लेकर दोपहर 12:26 मिनट तक होगा.
विजय मुहूर्त 24 नवंबर 2023, शुक्रवार की दोपहर 1: 54 मिनट से दोपहर 2 :38 मिनट तक होगा.
दोनों शुभ मुहूर्त में भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह रचाना बहुत शुभ फल देगा.


तुलसी लगाने वाली एकादशी 2023 कब है 
जो लोग एकादशी को तुलसी विवाह करवाते हैं. वो 23 नवंबर को इसका आयोजन करते हैं. वहीं जो लोग द्वादशी तिथि पर तुलसी विवाह कराते हैं वो इस बार 24 नवंबर को आयोजन करेंगे.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)