Diwali 2023 : दिवाली पर शनि बना देंगे राजयोग, इन राशियों पर होगी धनवर्षा
Diwali 2023 : 12 नवंबर को शनि का अपनी ही राशि कुंभ में स्थित होना शश महापुरुष राजयोग बना रहा है, जो ज्योतिष शास्त्र का एक शक्तिशाली योग है. इसके अलावा इस साल इस दिन पवित्र आयुष्मान योग भी बनेगा. इसके अलावा 16 और 17 नवंबर को क्रमश: रुचक योग और युक्ता योग इस साल दिवाली के महत्व को बढ़ा देंगे.
Diwali 2023 : 12 नवंबर को शनि का अपनी ही राशि कुंभ में स्थित होना शश महापुरुष राजयोग बना रहा है, जो ज्योतिष शास्त्र का एक शक्तिशाली योग है. इसके अलावा इस साल इस दिन पवित्र आयुष्मान योग भी बनेगा. इसके अलावा 16 और 17 नवंबर को क्रमश: रुचक योग और युक्ता योग इस साल दिवाली के महत्व को बढ़ा देंगे.
दिवाली 2023: तिथि और लक्ष्मी पूजा मुहूर्त
लक्ष्मी पूजन के लिए सबसे अच्छा समय प्रदोष काल (शाम का समय) है जो सूर्यास्त से शुरू होता है और उसके 2 घंटे 24 मिनट बाद तक रहता है. घरेलू सुख-समृद्धि और उन्नति के लिए वृषभ लग्न सर्वोत्तम है.
लक्ष्मी पूजा रविवार, 12 नवंबर 2023 को है
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त- शाम 05:40 बजे से शाम 07:36 बजे तक
अवधि - 01 घंटा 54 मिनट
दिवाली पर इन राशियों पर होगी विशेष कृपा
मेष: आपको अपनी संपत्ति और आय में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. यदि आपने पहले निवेश किया है तो अब उन पर अच्छा रिटर्न मिलेगा. आप किसी अच्छे Share Market एक्सपर्ट से सलाह लेकर Stock Market में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आपके लिए आय के नए स्रोत खुलने के भी योग बन रहे हैं.
मिथुन: आपको भाग्य का साथ मिलेगा और आपका कारोबार तेजी से आगे बढ़ेगा। नौकरीपेशा लोगों को इस अवधि में करियर के अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आप भौतिक वस्तुओं से जुड़ी अपनी इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे. कार्यस्थल पर आपकी मेहनत को पहचान मिलेगी और उसकी सराहना होगी.
मकर: आकस्मिक धन प्राप्ति के लिए यह अवधि आपके लिए अनुकूल रहेगी. आपका निजी जीवन सुखद रहेगा. शादीशुदा जातक अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ते को मजबूत करने में सफल रहेंगे. आपके सभी रुके हुए काम पूरे होंगे और आपको अपने किसी पुराने निवेश से भी फायदा हो सकता है. (डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है. जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )