Happy Ganesh Chaturthi 2023 wishes in hindi: प्राचीन मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश का जन्म हुआ था. जिसे गणेश चतुर्थी कहते है.  जो  इस साल 19 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी. जो 10 दिन तक चलेगी. यानी 30 सिंतबर को अनंत चौदस वाले दिन.  गणेश चतुर्थी के दिन लोग ढोल नगाड़ों के साथ बड़ी ही धूमधाम से बप्पा को अपने घर लाते हैं और उनकी स्थापना करते हैं। साथ ही इस मौके पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को गणेश चतुर्थी के शुभकामना संदेश भेजते हैं . अगर आफ भी अपने दोस्तों प्रियजनों को गणेश चतुर्थी की शुभकांमनाएं देना चाहते थे तो इन संदेशों के जरिए भेज सकते है.


Ganesh Chaturthi Wishes 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!


Happy Ganesh Chaturthi Wishes


आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो।


गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!


रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
तुझमें ज्ञान-सागर अपार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार


गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!


भक्ति गणपति। शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति
लक्ष्मी गणपति महा गणपति
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति !
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !


 गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है !


गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !


पग में फूल खिले, हर खुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !


ॐ गं गणपतये नमः
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे


गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !


सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ति मोरया।


हैप्पी गणेश चतुर्थी 2023